राष्ट्रीय

संसद में हंगामा जारी, लोकसभा के बाद राज्यसभा भी स्थगित, अब 31 जुलाई को उच्च सदन में होगी बहस

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे पर लगातार हंगामा जारी है। संसद में आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा है। पढ़िए संसद के मानसून सत्र के आज के मेजर अपडेट्स।

Jul 28, 2023 / 11:49 am

Prabhanshu Ranjan

संसद का मानसून सत्र : आज के बड़े अपडेट्स

Parliament monsoon session संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। बीते छह दिनों की कार्यवाही मणिपुर हिंसा को लेकर जारी हंगामे की भेंट चुका है। आज भी इस मुद्दे पर हंगामा शुरू हो चुका है। 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी और हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दरअसल विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान पर अडे़े है। लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। राज्यसभा आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। ऐसे में अब उच्च सदन में 31 जुलाई को बहस होगी। सदन में जारी हंगामा पर सभापति ने चिंता जताई। उन्होंने विपक्ष से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।


संसद में हंगामे की क्या है मुख्य वजह

दरअसल मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के मामले में विपक्षी दल सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहा है। सरकार चर्चा के लिए तो तैयार है, लेकिन जवाब पीएम मोदी के बदले गृह मंत्री अमित शाह से दिलाना चाहता है। लेकिन विपक्षी दल पीएम से जवाब चाहते हैं।

इस कारण विपक्षी सांसदों ने कई बार धारा 267 के तहत चर्चा की मांग का नोटिस दिया था। लेकिन जब सरकार अड़ी रही तो विपक्ष ने अपना आखिरी ब्रह्मास्त्र चलाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंजूर कर चुके हैं। अब अगले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा संभव है। जिसमें पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


लोकसभा में विधायी कार्य नहीं होने देने की मांग

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि मैं अध्यक्ष से अपील करता हूं कि अब लोकसभा में कोई विधायी कार्य नहीं होना चाहिए… I.N.D.I.A ब्लॉक का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर के लोगों को समर्थन प्रदान करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने की आशा के साथ मणिपुर का दौरा करेगा। मणिपुर वायरल वीडियो मामले को 85 दिनों के बाद सीबीआई को सौंपने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है।

 

सरकार नहीं चाहती कि उनके सवाल पूछेंः अधीर

लोकसभा में कांग्रेस के नेता और बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नियम 198 के तहत हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव है…इस नियम के अनुसार चर्चा (मणिपुर के संबंध में) तुरंत होनी चाहिए। सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें…वे मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


पीएम मोदी करें मणिपुर का दौराः कांग्रेस नेता

इधर कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करें… जो वह नहीं कर रहे हैं… I.N.D.I.A ब्लॉक ने हमारी बैठक में निर्णय लिया है कि मणिपुर के लिए एक सांसद प्रतिनिधिमंडल होगा। कल सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा। आज शाम को उन नेताओं के नाम जारी किए जाएंगे…इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वहां (मणिपुर) के लोगों का दर्द समझना है।

यह भी पढ़ें – विपक्ष की हार तय… फिर मोदी सरकार के खिलाफ क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव?

Hindi News / National News / संसद में हंगामा जारी, लोकसभा के बाद राज्यसभा भी स्थगित, अब 31 जुलाई को उच्च सदन में होगी बहस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.