scriptभारत को बड़ी कामयाबी! हाफिद सईद का बहनोई मक्की को UNSC ने घोषित किया वैश्विक आतंकी | Pakistan's Abdul Rehman Makki listed as global terrorist by UNSC | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत को बड़ी कामयाबी! हाफिद सईद का बहनोई मक्की को UNSC ने घोषित किया वैश्विक आतंकी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी ISIL (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया।

Jan 17, 2023 / 08:38 am

Shaitan Prajapat

abdul rehman makki

abdul rehman makki

आतंकवाद को लेकर भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। भारत ने पिछले साल हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की थी। चीन ने हमेशा की तरह पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए बीच में अडंगा लगा दिया था। जून 2022 में भारत ने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति, जिसे यूएनएससी 1267 समिति के रूप में भी जाना जाता है। इसके तहत तहत पाक आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को लिस्टेड करने के प्रस्ताव को चीन के रोके जाने की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी आलोचना हुई।


सुरक्षा परिषद समिति ने 16 जनवरी 2023 को आईएसआईएल (दा’एश), अल-कायदा, और संबंधित व्यक्तियों, ग्रुप, उपक्रमों और संस्थाओं से संबंधित संकल्प 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) को फॉलो करते हुए इसे मंजूरी दे दी है। इसके संबंध में संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान किया है और कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2610 (2021) के पैरा 1 में निर्धारित और अपनाई गई प्रॉपर्टी फ्रीज, यात्रा बैन और हथियार बैन के अधीन इसके (दा’एश) और अल-कायदा की लिस्ट के अलावा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अध्याय VII के तहत प्रतिबंध कर दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1615146302693871617?ref_src=twsrc%5Etfw

 


आपको बता दें कि इससे पहले भारत और अमेरिका ने अब्दुल रहमान मक्की को अपने देश में कानूनों के तहत आतंकवादी घोषित कर चुके थे। मक्की भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें आतंकी हमलों के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने में शामिल है। विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है।

Hindi News / National News / भारत को बड़ी कामयाबी! हाफिद सईद का बहनोई मक्की को UNSC ने घोषित किया वैश्विक आतंकी

ट्रेंडिंग वीडियो