आज दोपहर तक सिस्टम सुधरने के आसार
व्यापारियों ने सरकार से रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआइसी ने यह फैसला किया है। जीएसटीएन अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट शनिवार दोपहर 12 बजे तक सक्रिय होने की संभावना है। तकनीकी टीम इस समस्या को हल करने में जुटी है। पोर्टल क्रैश होने से यूजर्स को जीएसटीआर-1 समरी तैयार करने और दाखिल करने में समस्या हो रही थी। इससे वे दिनभर परेशान रहे। सीबीआइसी ने देर शाम डेडलाइन बढ़ा दी।अपडेट में दिक्कत
जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की कोशिश कर रहे सीए और व्यापारियों ने बताया कि वे कई घंटों से फ़ॉर्म भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फाइल अपडेट नहीं हो पा रही है। इस समस्या के कारण आखिरी दिन रिटर्न दाखिल करने की योजना बना रहे व्यापारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। डेट बढऩे से उन्हें बड़ी राहत मिली है।Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में पहली बार साइबर थाने, मेला शुरू होने से पहले ही कई अफसर हुए ठगी के शिकार
भडक़ा गुस्सा, कहा…हमारे पास बहुत धैर्य
जीएसटी पोर्टल क्रैश होते ही लोग भडक़ गए। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे पास बहुत धैर्य है। चिंता मत करो। हमने पोर्टल के पहले दिन से ही इस तरह की कई गड़बडिय़ां देखी हैं और जुर्माना भी भरा है। अगर किसी का धैर्य खत्म भी हो जाए तो सुनने वाला कोई नहीं है। एक और यूजर ने पूछा, लेट फीस का क्या होगा, क्या जीएसटी पंजीकृत करदाता को उनके कैश लेजर में 200 रुपए लेट फीस मिलेगी, क्योंकि देरी आपकी तरफ से है?तारीक बढऩे से राहत
जीएसटी को लागू हुए 7 साल हो चुके है। अभी भी विभाग की वेबसाइट कैश हो जाती है, जिससे करदाताओं और टैक्स सलाहकारों को परेशानी होती है। अभी भी करीब 70 प्रतिशत विवरणियां जाना बाकी है। तारीख बढऩे से बड़ी राहत मिली है। अब व्यापारियों के करोड़ों रुपए के भुगतान नहीं अटकेंगे।-संदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सेंट्रल जोन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स