कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि यह पेंटिंग दरभंगा के रामबाग स्थित राज दरभंगा के पूजा घर में रखी हुई थी। पिछले महीने ट्रस्ट के करोड़ों के जेवरात को गलत तरीके से बेचने की सूचना पर जब मैं दिल्ली से दरभंगा पहुंचा तो ट्रस्ट के कार्यालय की छानबीन करने पर पता चला कि वहां से कई बहुमूल्य वस्तुएं गायब हैं। मंदिर के नाम पर दान में दी गई ट्रस्ट की जमीन और तालाब को भी गलत तरीके से बेचने की भी जानकारी मिली है।
लाहौर में है दरभंगा परिवार का मंदिर
दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह ने कामेश्वर सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया था। इस ट्रस्ट के पास अरबों की संपत्ति है। दरभंगा राज परिवार के देश-विदेश में 108 मंदिर हैं। असम के कामाख्या मंदिर के ऊपर मां भुवनेश्वरी मंदिर, बनारस स्थित राम मंदिर के अलावा पाकिस्तान के लाहौर में भी एक मंदिर है।