यह भी पढ़ें
Parliament security breach: लोकसभा के बाहर पकड़ी गई नीलम का नाम किसान आंदोलन से भी जुड़ा है। उसने बीए, एमए, बी.एड, एम.एड, सीटीईटी, एम.फिल और नेट पास किया है और राजनीति में विशेष रुची रखती है।
•Dec 13, 2023 / 06:49 pm•
Shivam Shukla
बुधवार को लोकसभा में संसद की कार्यवही के दौरान एक शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गया और पीले रंग की गैस कनस्तर छोड़ने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद सांसदों में अफरातफरी मच गई। ये वाकया उस दिन हुआ, जिस दिन संसद पर आतंकी हमले की बरसी थी। हालांकि किसी अनहोनी से पहले सासंदों ने घुसपैठियों को पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया, जिससे पूछताछ जारी है। इसी दौरान एक महिला संसद के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी…नहीं चलेगी’ और भारत माता की जय के नारे लगा रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Hindi News / National News / तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली, किसान आंदोलन से भी है नाता