कासरगोड- एम.एल. अश्विनी
कण्णूर- सी. रघुनाथ
वडकरा- प्रफुल्ल कृष्ण
कोजिक्कोड- एम.टी. रमेश
मलप्पुरम- डॉ. अब्दुल सलाम
पोन्नानी- निवेदिता सुब्रमण्यन
पालक्कड- सी. कृष्णकुमार
त्रिशूर- सुरेश गोपी
अलपुझा- शोभा सुरेंद्रन
पत्तनमतिट्टा- अनिल के. एंटनी
अहिंगल- वी. मुरलीधरन
तिरुवनंतपुरम- राजीव चन्द्रशेखर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से उम्मीदवार बनाये गए हैं। शिवराज पहली बार यही से सांसद बने थे। पार्टी को उम्मीद है कि एमपी में शिवराज की लोकप्रियता का लाभ मिलेगा उनके अलावा त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव का भी यहां की एक मात्र सीट से नाम तय किया गया है।