scriptOnion Price: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में प्याज की कीमतें आंसू निकालने पर आमदा, लोग बोले- कब सेंसेक्स की तरह गिरेंगे दाम | Onion prices in Delhi Mumbai Lucknow are ready to make people cry | Patrika News
राष्ट्रीय

Onion Price: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में प्याज की कीमतें आंसू निकालने पर आमदा, लोग बोले- कब सेंसेक्स की तरह गिरेंगे दाम

Onion Price: दिल्ली में प्याज की कीमत करीब 80 रुपये प्रति किलोग्राम है। मुंबई के बाजारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 01:14 pm

Anish Shekhar

Onion Price: प्याज की कीमतों में उछाल से कई शहरों के बाजारों में लोगों की आंखें नम हो गई हैं, जिससे ग्राहक परेशान हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दिल्ली के एक बाजार में एक विक्रेता ने बताया कि, “प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। हम इसे मंडी से खरीदते हैं, इसलिए वहां से हमें जो कीमत मिलती है, उसका असर हम जिस कीमत पर बेचते हैं, उस पर पड़ता है। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं, क्योंकि यह यहां के खाने-पीने की आदतों का अहम हिस्सा है।”
प्याज की बढ़ती कीमतों पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए फ़ैज़ा नामक एक खरीदार ने कहा, “प्याज की कीमत में उछाल आया है, जबकि मौसम के हिसाब से इसमें कमी आनी चाहिए थी। मैंने 70 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा। इससे घर में खाने-पीने की आदतों पर असर पड़ा है। मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोज़ाना खाई जाने वाली सब्जियों के दाम कम किए जाएं।”

दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा प्याज

8 नवंबर, 2024 तक दिल्ली में प्याज की कीमत करीब 80 रुपये प्रति किलोग्राम है। मुंबई के बाजारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है। मुंबई में एक खरीदार डॉ. खान ने कीमतों में उछाल के बारे में एएनआई से बात की और कहा, “प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई है। यह दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। मैंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा।” एक अन्य खरीदार आकाश ने कहा, “प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। लेकिन सेंसेक्स की तरह ही प्याज की कीमत में भी गिरावट आएगी।”
बाजार में एक विक्रेता किशोर ने कहा, “प्याज की कीमत में महंगाई की वजह से बढ़ोतरी हुई है। कीमत 60 से 70-75 रुपये तक बढ़ गई है, लेकिन यह एक मुख्य सब्जी है, इसलिए उपभोक्ता इसे खरीद रहे हैं।” देश भर में प्याज की कीमत में उछाल आया है और यह सब्जी 80 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में बिक रही है।

Hindi News / National News / Onion Price: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में प्याज की कीमतें आंसू निकालने पर आमदा, लोग बोले- कब सेंसेक्स की तरह गिरेंगे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो