यह भी पढ़ेंः Omicron In Delhi: राजधानी में एक दिन में दोगुने हुए ओमिक्रॉन के केस, 10 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि सरकार ने विदेशों का दिया उदाहरण
वैज्ञानिकों के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वालों में भले ही हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। सरकार ने इसके लिए अफ्रीकाके साथ-साथ यूरोप और ब्रिटेन जैसे देशों का उदाहरण दिया है। जहां कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यही नहीं यहां पर कोविड केस रिकॉर्ड ऊंचाई छू रहे हैं।
देश की बात करें तो अभी भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। यहां अब तक 40 केस सामने आ चुके हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में ओमीक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है।
महाराष्ट्र – 40
दिल्ली – 22
राजस्थान -17
तेलंगाना – 8
कर्नाटक – 8
केरल – 7
गुजरात – 5
उत्तर प्रदेश – 2
आंध्र प्रदेश- 1
तमिलनाडु – 1
पश्चिम बंगाल -1
चंडीगढ़ 1
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नीति आयोग ने भी सावधान किया है। कोरोना टीकाकरण टास्क फोर्स के प्रमुख डा. वीके पाल ने लोगों से कोरोना उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन करते रहने और जल्द से जल्द टीके की दोनों डोज लेने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के आंकड़े सामने आ रहे हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे पुराने तौर-तरीकों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही बेवजह यात्रा से भी बचें।
पॉल ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ने की गति बहुत तेज है। जरा सी लापरवाही हमें बड़े खतरे में डाल सकती है। ऐसे में रोजाना देश में 14 लाख केस तक आ सकते हैं।