scriptOnline Frauds: अब लोकप्रिय सर्च टर्म पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले ऐसे बनाए अपना सुरक्षा कवच | Now cyber criminals are getting trapped on popular search terms, protect yourself like this | Patrika News
राष्ट्रीय

Online Frauds: अब लोकप्रिय सर्च टर्म पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले ऐसे बनाए अपना सुरक्षा कवच

साइबर अपराधी अब लोकप्रिय सर्च टर्म जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं या चर्चित नामों के जरिए भी मैलवेयर (वायरस) डाउनलोड का जाल बिछा रहे हैं।

Dec 19, 2023 / 08:26 am

Shaitan Prajapat

online_frauds33_1.jpg

Online Frauds: साइबर अपराधी किसी न किसी तरीके से आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना सकते हैं। सर्च करने के कुछ ही देर बाद साइबर फ्रॉड कॉल कर संबंधित व्यक्ति को झांसा में लेकर ठगी का शिकार बना रहे है। आपका फोन ही आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा ले जाने के लिए साइबर अपराधियों के हाथ का औजार बन गया है। साइबर अपराधी अब लोकप्रिय सर्च टर्म जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं या चर्चित नामों के जरिए भी मैलवेयर (वायरस) डाउनलोड का जाल बिछा रहे हैं। ये मैलवेयर अपराधियों को आपके अकाउंट या पर्सनल डेटा तक पहुंच आसान कर सकता है। ऑनलाइन सुरक्षा में मदद करने वाली कंपनी होम सिक्योरिटी हीरोज ने ऐसे नामों की जानकारी दी है, जिन्हें सर्च करने से यूजर मैलवेयर वाली वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं।


इन्हें सर्च करने पर खतरा

हॉलीवुड के सितारे और फिल्मों में टेलर स्विफ्ट, क्रिस हेम्सवर्थ, ऐनी हैथवे, कैली कुओको या मेलिसा मैक्कार्थी, क्रिस हेम्सवर्थ, नील पैट्रिक हैरिस और क्रिस पाइन, पोकेमॉन, द बॉस बेबी, एरियाना ग्रांडे, ‘ट्रांसिल्वेनिया 2’, ‘सोनिक द हेजहोग’, टीवी शो में ‘पोकेमॉन’, जापानी एनीमे सीरीज यंग जस्टिस और मॉन्स्टर जैसी वेब सर्च।

ऐसे फंसाते हैं

-यदि कोई उम्मीद से ज्यादा ऑफर दे रहा है या किसी खास सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने को कहा जा रहा है तो तुरंत क्लिक न करें।
-फोन नंबर ट्रैक करने में मदद करने वाली अधिकतर वेबसाइट्स महंगी सदस्यता में फंसाने की कोशिश करती हैं।

यह भी पढ़ें

इस राज्य में 24 लाख बच्चों के नाम स्कूल से कटे, किस अधिकारी ने क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन?


यह भी पढ़ें

300 ट्रकों के बराबर सामान पहुंचाने वाली हैवी हॉल मालगाड़ी! कितनी किलोमीटर लंबी, कहां से कहां तक चलेगी?

यह जरूर करें

गूगल –
डिवाइस पर सेफसर्च सेटिंग में जाएं। फिल्टर, ब्लर या ऑफ सलेक्ट करें।
बिंग- विंडो के अपर राइट में मौजूद मैन्यू आइकन को सलेक्ट करें। सलेक्ट सेटिंग>;मोर। अब सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें : स्ट्रिक्ट, मोर्डरेट या ऑफ। फिर सेव करें।
याहू- साइन इन करें। अब सर्च रिजल्ट्स पेज से एप आइकन >; सेटिंग्स >;प्रिफरेंस सलेक्ट करें। ड्रॉपडाउन मैन्यू से सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें।
पेरेंटल कंट्रोल डालें। एंटी वायरस सॉफ्टवेयर भी मैलवेयर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

यह भी पढ़ें

किस कंपनी ने बनाया था पहला बुलडोजर, कहां से मिलती है इतनी ताकत, भारत में क्यों हो रहा लोकप्रिय?

Hindi News / National News / Online Frauds: अब लोकप्रिय सर्च टर्म पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले ऐसे बनाए अपना सुरक्षा कवच

ट्रेंडिंग वीडियो