इन्हें सर्च करने पर खतरा
हॉलीवुड के सितारे और फिल्मों में टेलर स्विफ्ट, क्रिस हेम्सवर्थ, ऐनी हैथवे, कैली कुओको या मेलिसा मैक्कार्थी, क्रिस हेम्सवर्थ, नील पैट्रिक हैरिस और क्रिस पाइन, पोकेमॉन, द बॉस बेबी, एरियाना ग्रांडे, ‘ट्रांसिल्वेनिया 2’, ‘सोनिक द हेजहोग’, टीवी शो में ‘पोकेमॉन’, जापानी एनीमे सीरीज यंग जस्टिस और मॉन्स्टर जैसी वेब सर्च।
ऐसे फंसाते हैं
-यदि कोई उम्मीद से ज्यादा ऑफर दे रहा है या किसी खास सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने को कहा जा रहा है तो तुरंत क्लिक न करें।
-फोन नंबर ट्रैक करने में मदद करने वाली अधिकतर वेबसाइट्स महंगी सदस्यता में फंसाने की कोशिश करती हैं।
इस राज्य में 24 लाख बच्चों के नाम स्कूल से कटे, किस अधिकारी ने क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन?
300 ट्रकों के बराबर सामान पहुंचाने वाली हैवी हॉल मालगाड़ी! कितनी किलोमीटर लंबी, कहां से कहां तक चलेगी?
यह जरूर करेंगूगल – डिवाइस पर सेफसर्च सेटिंग में जाएं। फिल्टर, ब्लर या ऑफ सलेक्ट करें।
बिंग- विंडो के अपर राइट में मौजूद मैन्यू आइकन को सलेक्ट करें। सलेक्ट सेटिंग>;मोर। अब सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें : स्ट्रिक्ट, मोर्डरेट या ऑफ। फिर सेव करें।
याहू- साइन इन करें। अब सर्च रिजल्ट्स पेज से एप आइकन >; सेटिंग्स >;प्रिफरेंस सलेक्ट करें। ड्रॉपडाउन मैन्यू से सेफसर्च प्रिफरेंस चुनें।
पेरेंटल कंट्रोल डालें। एंटी वायरस सॉफ्टवेयर भी मैलवेयर से सुरक्षा प्रदान कर सकता है।