राष्ट्रीय

‘यह दोष लगाने का समय नहीं है’, भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने प्रदूषण के मुद्दे पर रखी बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रेस कांफ्रेस करते हुए वायू प्रदूषण के मुद्दे पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि “यह दोष लगाने का समय नहीं है। सिर्फ दिल्ली में ही प्रदूषण नहीं है।”

Nov 04, 2022 / 12:34 pm

Abhishek Kumar Tripathi

‘Not the time to pin blame’: Kejriwal on air pollution with Bhagwant Mann by his side

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है, जिसकी सुनवाई शीर्ष अदालत 10 नवंबर को करेगा। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा काफी खराब हो गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह दिक्कत केवल दिल्ली की नहीं है। यह दिक्कत पूरे उत्तर भारत की है। हमने कई बार केंद्र सरकार को आगे आकर विशेष कदम उठाने की जरूरत है, जिससे पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकार है, लेकिन यह समय एक दूसरे पर दोष लगाने का नहीं है। इतने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे समाधान नहीं निकलता है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1588403913601912832?ref_src=twsrc%5Etfw
पंजाब में पराली जलाने के लिए किसान जिम्मेदार नहीं, उसे चाहिए समाधान: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि “हम जानते हैं कि पंजाब में पराली जल रही है, लेकिन इसके लिए किसान जिम्मेदारी नहीं है। किसान को समाधान चाहिए। किसानों को जिस दिन समाधान मिल जाएगा वह पराली जलाना बंद कर देंगे क्योंकि दिल्ली तक धुआ पहुंचने से पहले किसान के खुद के घर तक धुआ जाता है।” उन्होंने कहा कि “पंजाब हमारी सरकार है, अगर पंजाब में पराली जल रही है तो उसके लिए हम और हमारी सरकार जिम्मेदार है। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।”

यह भी पढ़ें

सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में प्रदूषण से प्राइमरी स्कूल 5 नवम्बर से बंद

 
अगले साल तक पराली जलना हो जाएगी कम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पंजाब में हमारी सरकार को बने हुए 6 महीने हुए हैं, जो काफी कम समय होता है। उन्होंने कहा कि “यह पहला साल था, जिसमें कुछ महीनों का चंद टाइम मिला। कुछ कदमों में कुछ सफलता मिली, काफी सफलता नहीं मिली। मुझे उम्मीह है कि जब हम इसमें लगे हुए हैं तो अगले साल तक पराली जलना कम हो जाएगा।”
 
किसान खुद भी नहीं जलाना चाहते हैं पराली: भगवंत मान
दिल्ली के मुख्यमंत्री के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि “किसान खुद भी पराली नहीं जलाना चाहते हैं, लेकिन धान और गेंहू की फसल में केवल 10 से 12 दिन का फर्क है। वह इन 10 से 12 दिनों में अपने खेत से पराली को इधर से उधर नहीं कर सकता है।”

यह भी पढ़ें

दिल्ली में ग्रैप का स्टेज 4 लागू, डीजल गाड़ियों पर रोक, नोएडा में स्कूल बंद

Hindi News / National News / ‘यह दोष लगाने का समय नहीं है’, भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने प्रदूषण के मुद्दे पर रखी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.