गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, इस्लामिक देशों में महाकुंभ के आयोजन को खूब सर्च किया जा रहा है। पहला नाम पाकिस्तान का ही है। पाकिस्तान के बाद कतर, यूएई और बहरीन जैसे देशों ने महाकुंभ में गहरी रुचि दिखाई है। इसके अलावा, नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमरीका जैसे देशों के लोग भी महाकुंभ के बारे में पढ़ और खोज रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नंबर वन # महाकुंभअमृतस्नान
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ अमृत स्नान हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड हुआ। हजारों यूजरों ने महाकुंभ के दौरान ली गई तस्वीरें, वीडियो और सूचनाएं साझा की। सोशल मीडिया पर लोगों ने महाकुंभ में हुई व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की भारी संख्या, संगम स्नान और अपनी फोटो को खूब शेयर किया।
दिल्ली-प्रयागराज के बीच एयर इंडिया की दैनिक उड़ान
नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह दिल्ली और प्रयागराज के बीच दैनिक उडा़न का संचालन करेगी। एयर इंडिया 25 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच इस रूट पर उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन के अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक, एयर इंडिया की दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट दिल्ली से 14:10 बजे रवाना होगी और 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 16:00 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एक फरवरी से 28 फरवरी तक एयर इंडिया का शेड्यूल बदल जाएगा, जिसमें दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 14:50 बजे उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।