25 वर्ष में 600 वर्ग किमी घट गए सदाबहार वन
1985-2014 के दौरान लगभग 1,880 वर्ग किमी क्षेत्र सदाबहार वनों से आच्छादित था, लेकिन महज 25 साल में यह क्षेत्र घटकर 1,280 वर्ग किमी रह जाएगा। पर्णपाती वन भी 13,394 वर्ग किमी से घटकर 10,941 वर्ग किमी रह जाएंगे। इसके साथ ही कांटेदार जंगल 4,291 वर्ग किमी से बढकऱ 7,344 वर्ग किमी हो जाएंगे। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि सदाबहार और पर्णपाती वनों दोनों के लिए आवास उपयुक्तता (हैबिटेट सुटेबिलिटी) में अनुमानित परिवर्तन जलवायु परिवर्तन के कारण पूर्वी और पश्चिमी घाट की अधिक ऊंचाई पर होने वाली गर्मी के कारण हो सकता है। वे स्थान जो पहले कांटेदार वृक्ष प्रजातियों के लिए सर्वथा उपयुक्त नहीं थे, अब उनके लिए उत्तम भूमि बन जाएंगे। यह इस बात की ओर इंगित करता है कि पारिस्थितिकी तंत्र तमिलनाडु के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जेरोफाइटिक अनुकूलन (गर्म और शुष्क) की ओर बढ़ रहा है।कहां, कितनी हरियाली घटेगी
13 पूर्वी घाट जिलों में से तिरुवन्नामलै, वेलूर और तिरुपत्तूर को क्रमश: 281 वर्ग किमी, 202 वर्ग किमी और 120 वर्ग किमी कांटेदार जंगल हो जाएंगे और इतने ही क्षेत्र में पर्णपाती जंगल खो देंगे। 13 पश्चिमी घाट जिलों में इरोड, तिरुनेलवेली और तिरुपुर में क्रमश: 184 वर्ग किमी, 120 वर्ग किमी और 100 वर्ग किमी के कांटेदार जंगल होंगे। ये ऐसे विशाल क्षेत्र हैं, जहां सदाबहार और पर्णपाती वन नष्ट हो जाएंगे।डॉ. कुरियन जोसेफ, निदेशक, जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन केंद्र
——————-
ऐसे बचा सकते हैं हरियाली
रिपोर्ट में मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ाकर, कटाव रोककर मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में आद्र्रभूमि को संरक्षित करने, भविष्य में वनीकरण परियोजनाओं में स्थानीय वृक्ष प्रजातियों का उपयोग करके बहुस्तरीय छतरियों वाले पेड़ लगाने, आग लगने वाले क्षेत्रों में आग के प्रसार को रोकने के लिए बाधाएं पैदा करने और गैर-देशी पौधों को हटाने की सिफारिशें की गई हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं।