script‘कभी भी मुख्यमंत्री पद से हट सकते हैं नीतीश कुमार’, इस नेता के बयान से मची खलबली | Nitish Kumar can step down from post of Chief Minister any time giriraj singh's statement created panic in bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

‘कभी भी मुख्यमंत्री पद से हट सकते हैं नीतीश कुमार’, इस नेता के बयान से मची खलबली

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में है। कभी पार्टी के चीफ ललन सिंह को लेकर चौंकाने वाली खबर आती है तो कभी नीतीश कुमार के सीएम पद को लेकर।

Dec 28, 2023 / 06:07 pm

Paritosh Shahi

nitish_kumar_banaras.jpg

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड इन दिनों खूब चर्चा में है। कभी खबर आती है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार से नाराज हो गए हैं, उनके कुनबे के 11 विधायकों का फोन बंद हो गया है। जल्द ही पार्टी के भीतर बगावत होगी। तो कभी खबर आती है कि ललन सिंह मान गए हैं।पार्टी के भीतर बगावत की खबर अफवाह मात्र है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी मुख्‍यमंत्री पद से हट सकते हैं। जेडीयू के नेता फिलहाल पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार, केसी त्यागी भी राष्‍ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

क्या बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं, वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है, पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी को स्पीकर बनाना। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, ये कुछ दिन के मेहमान हैं लालू जी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे। उनके पास एक रास्ता यही है कि वह तेजस्वी को सीएम बना दें और दूसरा-जदयू का राजद के साथ विलय कर दें। यही दो रास्ता है अगर नहीं माने तो उनका जाना तय है।”

लालू यादव ने रचा चक्रव्यूह

बिहार में चल रहे सियासी उठापटक के लिए उन्होंने लालू यादव को जिम्मेदार ठहराया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, नीतीश कुमार के साथ जो हो रहा है उसके मुख्‍य रणनीतिकार लालू यादव हैं। बेटे तेजस्‍वी यादव को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए वह कुछ भी करेंगे। विधानसभा अध्‍यक्ष अवध बिहारी राजद का है और वह अहम भूमिका निभाने वाले हैं। सारा खेल वही करेंगे।

Hindi News / National News / ‘कभी भी मुख्यमंत्री पद से हट सकते हैं नीतीश कुमार’, इस नेता के बयान से मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो