शिक्षक भर्ती को भी तर्क संगत बनाने का सुझाव
नीति आयोग ने रिपोर्ट में शिक्षकों की संख्या में कमी का उल्लेख किया। रिपोर्ट में बताया गया कि देश में 10 लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है। कई राज्यों में तो 30 से 50 प्रतिशत तक शिक्षकों को पद रिक्त हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कई राज्यों में शहरी क्षेत्रों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक मौजूद हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां कर ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों को भेजा जा सकता है। ऐसे में स्कूलों का एकीकरण कर ही शिक्षा की व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।
झारखंड में 4380 स्कूलों का विलय
रिपोर्ट में कहा गया कि नीति आयोग की सिफारिशों के बाद झारखंड में 4380 स्कूलों का विलय किया गया। इससे 400 करोड़ रुपए की बचत हुई। इसी तरह मध्यप्रदेश में 35000 स्कूलों की एकीकरण के लिए पहचान की गई। इनमें से 20 फीसदी स्कूलों में ही हेडमास्टर थे। 16000 स्कूलों के एकीकरण के बाद 55 प्रतिशत स्कूलों में हेडमास्टर थे। ओडिशा में सरकार ने एक ही परिसर में चलने वाले स्कूलों का एकीकरण कर दिया गया। इससे काफी फायदा हुआ है। नीति आयोग का कहना है कि राज्य सरकारों को स्कूलों का एकीकरण कर स्कूलों का विकास करना चाहिए। इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था भी करनी चाहिए ताकि छात्रों को स्कूलों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
सर्दी दिखाने लगी तेवर: दिल्ली में 11 डिग्री गिरा पारा, इन 9 राज्यों में भारी बारिश के आसार
6 से 12 तक का सामाजिक विज्ञान का सिलेबस बदलेगा
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रही है। नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मैटेरियल कमेटी (एनएसटीसी) ने मिशेल डैनिनो की अध्यक्षता में एक 35 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह कमेटी कक्षा 6 से 12 तक के लिए सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान) का पाठ्यक्रम दोबारा तैयार करेगी। यह समूह शुरुआत में तीन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में शिक्षक शिक्षण सामग्री तैयार करेगा। इसके बाद अन्य अन्य भाषाओं में इसका बाद में अनुवाद किया जाएगा। समिति किताबों, शिक्षक शिक्षण सामग्री, कार्य पुस्तिकाओं आदि का पहला मसौदा अगले साल 20 जनवरी तक तैयार करेगी। इसके बाद अंतिम मसौदा 10 फरवरी तक तैयार करर देगी। शिक्षकों के लिए ‘हैंडबुक’ 25 फरवरी तक तैयार होगी।