scriptजम्मू में कई इलाकों में NIA की छापेमारी, पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ का मामला | NIA conducts raids in several areas of Jammu, case of infiltration of Pakistani terrorists | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू में कई इलाकों में NIA की छापेमारी, पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ का मामला

NIA की छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के प्रयासों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 02:17 pm

Anish Shekhar

NIA raids banned CPI Maoist hideouts recovers Rs 1 crore 13 lakh rupees
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह जम्मू के कई इलाकों पर रेड डाली। यह छापे एक नए दर्ज मामले से संबंधित हैं, जिसमें पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार एनआईए की इस छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने के प्रयासों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना है।

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबालों का एक्शन तेज

सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद से एनआईए के अधिकारी कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। एनआईए की ये छापेमारी जम्मू के इलाकों में हो रही है। पिछले दिनों घाटी में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबालों का एक्शन भी तेज हो चुका है। एनआईए की इस कार्रवाई को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है।

5 अक्टूबर को 5 राज्यों में हुई थी छापेमारी

इससे पहले, एनआईए ने 5 अक्टूबर को 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ छापेमारी की थी। एनआईए की ओर से यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई थी। यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की गई थी। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला और अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की थी। बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी ली थी। एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी। 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।

Hindi News / National News / जम्मू में कई इलाकों में NIA की छापेमारी, पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो