एथन जुडेलसन नाम के यात्री ने टिकटॉक पर अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, चालक दल के सदस्यों ने डायवर्जन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इससे यात्री हैरान थे। मैंने इधर-उधर देखा, कोई जमीन पर नहीं था, न ही कोई घबरा रहा था। लैंडिंग के बाद हम विमान से निकले तो पता चला कि एक महिला यात्री के सिर में कुछ यात्रियों ने जूं रेंगती देखी थी। यात्रियों ने फ्लाइट अटेंडेंट को जानकारी दी। आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया। कुछ दिन पहले अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान में न्यू जर्सी के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला यात्री के साथ बदसलूकी की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
द्वार की ओर भागी
एरिजोना के फीनिक्स में विमान की लैंडिंग के बाद वह महिला सबसे पहले दरवाजे की तरफ भागी, जिसके सिर में जूं देखी गई थी। एथन जुडेलसन ने कहा, ऐसा लग रहा था कि वह खुद को छिपाते हुए जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहती थी। यह शायद अपने किस्म का पहला मामला है, जब जूं के कारण विमान को डायवर्ट करना पड़ा।
12 घंटे की हुई देर
अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर पुष्टि की कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण उड़ान को डायवर्ट किया गया। फीनिक्स में लैडिंग के कारण उड़ान में 12 घंटे की देरी हुई। फीनिक्स में यात्रियों को होटल में ठहराया गया। सभी यात्रियों को खर्च करने के लिए 12 डॉलर (करीब एक हजार रुपए) भी दिए गए।