scriptNew Retirement Rule: NPS के तहत 20 साल की सेवा पर ले सकेंगे VRS, मिलते रहेंगे ये लाभ | New Retirement Rule: Under NPS, you can take VRS after 20 years of service, you will continue to get these benefits | Patrika News
राष्ट्रीय

New Retirement Rule: NPS के तहत 20 साल की सेवा पर ले सकेंगे VRS, मिलते रहेंगे ये लाभ

New Retirement Rule: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी अब 20 साल की सर्विस पूरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का विकल्प चुन सकते हैं।

नई दिल्लीOct 22, 2024 / 10:05 am

Shaitan Prajapat

New Retirement Rule: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत आने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी अब 20 साल की सर्विस पूरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें एनपीएस के वही लाभ मिलेंगे, जो नियमित रिटायरमेंट पर मिलते हैं।

एनपीएस के तहत 20 साल की सेवा पर ले सकेंगे वीआरएस

पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग ने वीआरएस के नए नियम जारी किए हैं। इनके मुताबिक जो कर्मचारी 20 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं, वे तीन महीने का लिखित नोटिस देकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले सकते हैं। कर्मचारियों को वीआरएस आवेदन नियुक्ति प्राधिकारी को लिखित रूप में देना होगा।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब


तीन महीने का देना होगा नोटिस ​पीरियड

अगर नियुक्ति प्राधिकारी तीन महीने के पीरियड में कोई आपत्ति जाहिर नहीं करता है तो सेवानिवृत्ति स्वीकृत मानी जाएगी। अगर कर्मचारी तीन महीने से कम के नोटिस पीरियड में रिटायर होना चाहता है तो इसके लिए लिखित में अपील कर सकता है। नियुक्ति प्राधिकारी इस पर विचार करेगा और अगर प्रशासनिक कार्य प्रभावित नहीं होता है तो इसे मंजूरी दी जा सकती है।

ज्यादा लचीलापन

रिटायरमेंट का नोटिस देने के बाद कर्मचारी इसे वापस नहीं ले सकेगा, जब तक कि विशेष अनुमति प्राप्त न हो। नोटिस वापसी के लिए अनुरोध कम से कम 15 दिन पहले करना होगा। नए नियमों से कर्मचारियों को वीआरएस स्कीम पर ज्यादा लचीलापन और फ्यूचर प्लानिंग का मौका मिलेगा। वे रिटायरमेंट का सही वक्त खुद तय कर सकेंगे।

Hindi News / National News / New Retirement Rule: NPS के तहत 20 साल की सेवा पर ले सकेंगे VRS, मिलते रहेंगे ये लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो