scriptNew Jobs : त्योहारी सीजन में 5 लाख से अधिक नई नौकरियां मिलने की उम्मीद | New Jobs : More than 5 lakh new jobs in the festive season | Patrika News
राष्ट्रीय

New Jobs : त्योहारी सीजन में 5 लाख से अधिक नई नौकरियां मिलने की उम्मीद

New Jobs : कोविड से पहले जैसे स्तर तक पहुंचने में एक तिमाही और लगने की संभावना, सभी सेक्टर्स में भर्तियां हुईं तेज।

Aug 25, 2021 / 12:52 pm

विकास गुप्ता

New Jobs

New Jobs : त्योहारी सीजन में 5 लाख से अधिक नई नौकरियां मिलने की उम्मीद

New Jobs : नई दिल्ली। देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट campus placement की जोरदार शुरुआत हुई है। कंपनियां टेक टैलेंट्स tech talents को दोगुना सैलरी ऑफर कर रही हैं। हायरिंग में भी 100 फीसदी तक इजाफा हुआ है। इसके बावजूद विशेषज्ञों का कहना है कि हायरिंग के प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने में एक तिमाही और लग सकती है। अगस्त से दिसंबर, 2021 के बीच सभी सेक्टर्स में नौकरियों की भरमार देखने को मिल सकती है। त्योहारी सीजन में आइटी सेक्टर के अलावा 5 लाख से अधिक नई नौकरियां आने की उम्मीद है।

आइटी सबसे आगे-
2.90 लाख वाइट कॉलर जॉब्स पैदा हुए जुलाई 2021 में, अधिकतर आइटी में।
105 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई देश में एक्टिव जॉब्स की संख्या में।
36 प्रतिशत ग्रोथ होटल, रेस्तरां, ट्रैवल और एयरलाइंस की भर्तियों में।

35 प्रतिशत उछाल की संभावना –
इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के अध्यक्ष लोहित भाटिया ने कहा, अगले 4-5 सप्ताह तय करेंगे कि हायरिंग को प्री-कोविड लेवल तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। वहीं, रैंडस्टैड इंडिया के निदेशक संजय शेट्टी ने कहा, इस त्योहारी सीजन हायरिंग में 35 फीसदी उछाल की उम्मीद है। लेकिन अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो स्थितियां अलग हो जाएंगी और इससे जॉब्स की डिमांड को बड़ा झटका लगेगा।

JOBS : इन सेक्टर में नौकरियों के मौके, इंंक्रीमेंट व बोनस भी ज्यादा

12-15 महीने तक तेज रहेगी मांग –
टैलेंट फर्म ईवाई इंडिया के संदीप कोहली ने कहा, जून तिमाही में आइटी सेक्टर ने हायरिंग के मामले में प्री-कोविड लेवल को पार कर लिया और 5 फीसदी अधिक आइटी प्रोफेशनल्स को नौकरियां मिलीं। वहीं, त्योहारी सीजन में और 15 फीसदी उछाल आने की उम्मीद है। टेक जॉब्स की डिमांड अगले 12-15 महीने तक बनी रहेगी। आइटी कंपनियों, स्टार्टअप्स और एडटेक कंपनियां अधिक नौकरियां देंगी।

Jobs in India: तैयार हो जाइए आ रही हैं 90 हजार नौकरियां, मिलेगी शानदार सैलरी

बड़ी कंपनियों ने ही दी नौकरी…
कोरोना काल में अब तक अधिकतर नौकरियां बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स ने ही दी हैं। मंझोली और छोटी कंपनियों में नाम मात्र की हायरिंग हुई है। कोरोना के कारण छोटी कंपनियों की आर्थिक सेहत खराब है, जिसका असर जॉब क्रिएशन पर हुआ है।

यहां मिलेंगी अधिक नौकरियां-
1.5 लाख तक ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स ।
1.5 लाख तक ग्रोसरी और फूड डिलिवरी ।
75 हजार रिटेल-कंज्यूमर बिजनेस ।
90 हजार बैंकिंग और फाइनेंस।

जून तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ी हायरिंग-
61 प्रतिशत आइटी।
48 प्रतिशत फाइनेंस।
47 प्रतिशत बीपीओ।
38 प्रतिशत टेक्सटाइल।

Hindi News / National News / New Jobs : त्योहारी सीजन में 5 लाख से अधिक नई नौकरियां मिलने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो