चीन की बढ़ सकती है टेंशन
नेपाल के पीएम ने अपने भारतीय दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और भारत-नेपाल संबंधों को मज़बूत करने के साथ ही कई योजनाओं पर भी चर्चा की। नेपाल के पीएम का यह भारत दौरा चीन की टेंशन बढ़ा सकता है। चीन नहीं चाहेगा कि भारत और नेपाल के संबंध मज़बूत हो। ऐसे में नेपाल के पीएम का यह फैसला चीन की टेंशन ज़रूर बढ़ाएगा।
चीन की नाराज़गी बढ़ने की भी है संभावना
चीन की टेंशन के साथ ही नाराज़गी भी बढ़ सकती है। इसकी वजह है एक एक ऐसा फैसला जो नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Of Nepal Ram Chandra Poudel) ने लिया है। दरअसल नेपाली पीएम के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले ही नेपाली राष्ट्रपति ने देश के नागरिकता कानून में एक संशोधन को अपनी सहमति दे दी है। इस संशोधन से नेपालियों से शादी करने वाले विदेशियों को राजनीतिक अधिकारों के साथ-साथ तुरंत नागरिकता भी मिल जाती है।
चीन हमेशा से ही नेपाल के इस कानून का विरोध करता रहा है और इसमें संशोधन के खिलाफ रहा है। चीन के प्रभाव के चलते ही अब तक नेपाल के नागरिकता कानून में संशोधन नहीं किया गया था। चीन के इस कानून के विरोध की वजह है इस कानून से तिब्बती शरणार्थियों के परिवारों को नागरिकता और संपत्ति का अधिकार मिलना।
ऐसे में नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत दौरा और नेपाल के राष्ट्रपति का देश के नागरिकता कानून में संशोधन करने से चीन की टेंशन के साथ ही नाराज़गी भी बढ़ सकती है।