दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज बारामती के दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष के कई हमलों का जवाब दिया। असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, “हम किसी को नहीं भूलते, हम सही समय पर नोटिस लेंगे। हम सही समय पर जिसे चाहते हैं उसका ख्याल रखते हैं।”
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अपने बयान में कहा था कि “BJP, NCP, कांग्रेस, सपा धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए, लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाए तो ठीक है। NCP प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह करते हैं। मैं NCP कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि पवार ने नवाब मलिक के लिए ऐसा क्यों नहीं किया।”
आख़िर क्यों असदुद्दीन ओवैसी बार-बार प्लेसेज ऑफ़ वर्शिप एक्ट की बात कर रहे हैं
पवार ने 6 अप्रैल को की थी पीएम से मुलाकातगौरतलब है कि 6 अप्रैल को, शरद पवार ने PM मोदी से मुलाकात की थी और शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED की कार्रवाई का मुद्दा उठाया था।
इस दौरान बीजेपी द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर घोटाले के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये मुंबई नगर निगम है। विपक्षी समूहों ने मुंबई नगर निगम के बहिष्कार का आह्वान किया और अब वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष जो भी आरोप लगा रहा है उसमें कोई तथ्य नहीं।”