सुबह 10 बजे नवीन बंकर से बाहर निकला
हिमाचल प्रदेश के अंकुर ने बताया कि बंकर में हम सब 15 घंटों से भूखे-प्यासे थे। भूख किसी से बर्दाश्त नहीं हो रही थी, लेकिन हर किसी को इस बात का डर था कि बाहर निकले तो बेमौत मारे जाएंगे। काफी देर तक हर कोई एक दूसरे को देख रहा था, लेकिन बाहर जाने की हिम्मत किसी में नहीं थी।
यह भी पढ़ें – कौन था नवीन शेखरप्पा, मौत से तीन घंटे पहले परिवार से की थी बात, किराना लेने निकला था
हम समझ रहे थे, खाना नहीं मिला तो हम भूख और प्यास से भी मर सकते हैं, लेकिन फिर भी बंकर के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही थी। हमारी तरह नवीन भी भूख से तड़प रहा था। लेकिन इससे ज्यादा उसको तकलीफ दे रही थी दूसरों की भूख।
अंकुर की मानें तो आखिरकार नवीन ने हिम्मत दिखाई। अपने और हम सबके लिए खाना लेने के लिए नवीन सुबह 10 बजे बंकर से बाहर निकला।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के धनोटू निवासी अंकुर चंदेल और लोअर बैहली की रहने वाली छात्रा रिशिता ने अपने परिवार वालों को बताया कि, वह और रिशिता नवीन के साथ ही बंकर में रह रहे थे।
नवीन की मौत से बंकर में रहे रहे उसके 250 साथी सदमे में हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए यूनिवर्सिटी ने उन्हें मोबाइल बंद करने के लिए कहा है।
अंकुर ने अपने पिता को यह सब जानकारी देते हुए बताया कि बंकर में सोने के लिए न कंबल हैं, न खाने का सामान और न टायलेट में पानी है।
अंकुर का छलका दर्द
अंकुर ने बताया कि वहां से निकालने के लिए भारत सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्हें केवल एडवाइजरी भेजी जा रही है कि जहां हैं, वहीं रहो, लेकिन बंकर में वैसे ही भूखे-प्यासे मर जाएंगे।
अब स्थिति बेहद भयावह हो गई है। अंकुर ने बताया कि खारकीव में करीब 5000 भारतीय छात्र हैं। उसने और उसके साथी छात्रों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द यहां से निकालने का इंतजाम किया जाए।
और नवीन नहीं रहा…
नवीन के एक और दोस्त श्रीकांत ने रुंधे गले से बताया, नवीन खाना लेने जब बाहर गया तब भी हम उसके संपर्क में थे। ‘मैंने उससे कहा, ‘मैं राशि ट्रांसफर कर रहा हूं इससे 10 मिनट बाद मैंने बमबारी और मिसाइल की आवाज सुनी। मैंने उसे फोन लगाया लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके करीब आधे घंटे बाद जब मैं फिर फोन लगाने की कोशिश की तो एक यूक्रेनियन ने कॉल रिसीव किया।
उन्होंने कुछ कहा कि मैं समझ नहीं सका। ऐसे में मैंने अपने पड़ोसी को फोन दिया जो हमारे साथ शेल्टर में था। वह महिला बोल रही थी और उसने रोना शुरू कर दिया। मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि वह (नवीन) नहीं रहा।’
यह भी पढ़ें – ‘वैक्यूम बम’ से यूक्रेन को तबाह कर रहा रूस, जानिए कितना घातक है ये हथियार