हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, राज्यस्थान सहित तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR में पिछले दो दिन हल्की बारिश हुई, जिसके कारण लोगों को बारिश से राहत मिली। वहीं आज सुबह से ही तेज धूप देखी जा रही है, जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन उमस भरी गर्मी महसूस की जा सकती है। हालांकि किसी भी समय मौसम अचानक करवट भी बदल सकता है। वहीं 28 जुलाई से बारिश का एक लंबा दौर देखने को मिल सकता है।
बिहार-पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में पिछले 2 दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होगा। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं पंजाब में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।