scriptगुजरात, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम | national weather update today 24 july heavy rain alert in these states know weather forecast for delhi up biihar and other states | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों में हल्की, मध्यम के साथ ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कई राज्यों में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Jul 24, 2022 / 09:43 am

Abhishek Kumar Tripathi

प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान।

प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान।

देश में मानसून सक्रिय है, जिसके कारण कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। जहां एक ओर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही देश की राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन हल्की बौछार के बाद बारिश का सिलसिला थम गया है, जिससे सुबह से ही तेज धूप हो रही है। IMD की माने तो दिल्ली में आज किसी भी समय मौसम अचानक करवट बदल सकता है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन, यानी 27 जुलाई तक कई राज्यों जैसे गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र, तेलंगाना, सौराष्ट्र , पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हल्की व मध्यम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, राज्यस्थान सहित तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में पिछले दो दिन हल्की बारिश हुई, जिसके कारण लोगों को बारिश से राहत मिली। वहीं आज सुबह से ही तेज धूप देखी जा रही है, जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिन उमस भरी गर्मी महसूस की जा सकती है। हालांकि किसी भी समय मौसम अचानक करवट भी बदल सकता है। वहीं 28 जुलाई से बारिश का एक लंबा दौर देखने को मिल सकता है।

बिहार-पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में पिछले 2 दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होगा। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं पंजाब में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News / National News / गुजरात, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो