scriptगैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन! दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में 70 ठिकानों पर छापा | national investigation agency raids gangster case on 70 locations of 8 states | Patrika News
राष्ट्रीय

गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन! दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में 70 ठिकानों पर छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है। NIA की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है।

Feb 21, 2023 / 08:45 am

Shaitan Prajapat

NIA Raid

NIA Raid

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में है। NIA आतंकवादी गठजोड़ मामले को लेकर आठ राज्यों में 70 जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर की जा रही है। NIA की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने देश के 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापा मारा है। समाचार एजेंसी NIA के अनुसार, एएनआई की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।


NIA सूत्रों के अनुसार छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नामों का खुलाया हुआ था। NIA पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने कहा कि गैंगस्टरों के दूसरे देशों में संपर्क होने की बात सामने आई थी। लॉरेंस बिश्नोई और बवाना गैंग के नाम पर भारत में आतंक के लिए काफी फंडिंग है।


गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले पहले भी एएनआई एक्शन ले चुकी है। एनआईए की टीम गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है। इससे पहले भी पिछले साल के आखिर में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई थी।

Hindi News / National News / गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन! दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत 8 राज्यों में 70 ठिकानों पर छापा

ट्रेंडिंग वीडियो