एनआईए के कई स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रेड के दौरान एनआईए की टीम अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में डोडा और जम्मू जिले में NIA की छापेमारी
आतंक के खिलाफ जांच एजेंसियां कितनी मुस्तैद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एक हफ्ते के अंदर घाटी में एनआईए की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
हालांकि एनआईए लगातार जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त से पहले एनआईए ने सोमवार को जम्मू और डोडा पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।
करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी गई है, इनमें डोडा जिले के धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवा, थलेला और मालोठी भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें – जम्मू कश्मीर में टेरर लिंक मामले में बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्त