राष्ट्रीय

Mukesh Ambani पत्नी नीता अंबानी के साथ Trump के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, दुनिया के इन अरबपतियों के साथ करेंगे शिरकत

Mukesh Ambani Attend Donald Trump swearing in ceremony: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित QUAD विदेश मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका (US) के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 09:23 pm

Akash Sharma

Mukesh Ambani and His Wife Nita Ambani

Mukesh Ambani To Attend President Trump Oath Ceremony: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह जानकारी इस आयोजन की योजना बनाने वाले एक अधिकारी ने दी। बता दें कि इस भारतीय पॉवर कपल को समारोह में एक प्रमुख स्थान मिलेगा। मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ ट्रंप के कैबिनेट के नामितों और निर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य उल्लेखनीय अतिथियों के साथ मंच पर एक साथ बैठेंगे।
Donald Trump

18 जनवरी को वाशिंगटन DC पहुंचेंगे अंबानी कपल


मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ 18 जनवरी को वाशिंगटन DC पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में एक स्वागत समारोह और आतिशबाजी के साथ शुरू होगा। डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के सैंतालीसवें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ लेंगे। इसके अलावा एक कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति रात्रिभोज भी होगा। इस डिनर में भी अंबानी कपल शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह से एक रात पहले नीता और मुकेश अंबानी राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप के साथ “कैंडललाइट डिनर” में शामिल होंगे और उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी और उषा वेंस के साथ एक मुलाकात करेंगे, जो सबसे अधिक मांग वाले कार्यक्रमों में से एक है।

दुनिया के ये अरबपति होगें शामिल

शपथ ग्रहण समारोह दिवस में कई हाई-प्रोफाइल शामिल होंगे। भारतीय व्यवसायी कपल गेस्ट लिस्ट में सबसे उल्लेखनीय नामों में से एक होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक अरबपति एलन मस्क, Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस और Meta के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के अलावा टेक मोगल्स भी समारोह में भाग ले रहे हैं। फ्रांसीसी अरबपति और टेक उद्यमी जेवियर नील अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे। मार्क जुकरबर्ग उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिकन मेगा-डोनर मिरियम एडेलसन के साथ सोमवार को एक ब्लैक-टाई रिसेप्शन की सह-मेजबानी कर रहे हैं। इस रिसेप्शन में अंबानी कपल के भी शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण पर खर्च होंगे 70 करोड़, प्राइवेट कंपनी को दी गई ज़िम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रम्प USA के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ


भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित QUAD विदेश मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी वहां जाने की योजना की पुष्टि की है। समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने पहले 2017 और 2021 के बीच पैंतालीसवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।

Hindi News / National News / Mukesh Ambani पत्नी नीता अंबानी के साथ Trump के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल, दुनिया के इन अरबपतियों के साथ करेंगे शिरकत

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.