scriptआतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा | mortal remains of Dilawar Khan, who was martyred in an encounter with terrorists, reached his native village | Patrika News
राष्ट्रीय

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा

Shimla: देश के लिए शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गुरुवार को लाया गया।

शिमलाJul 25, 2024 / 06:56 pm

Prashant Tiwari

देश के लिए शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गुरुवार को लाया गया। उनके गांव में दिलावर खान को देखने के लिए उनके घर पर ग्रामीणों का तांता लग गया। सभी दिलावर की कुर्बानी को लेकर जहां उन्हें सलाम कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दिलावर के परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था। जैसे ही सेना के ट्रक से दिलावर खान का शव उतारा गया। ग्रामीणों ने अपने बेटे को देखने के लिए दौड़ लगा दी। सभी आखिरी बार एक झलक देखना चाहते थे। गांव में ही मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार व राजकीय सम्मान के साथ दिलावर खान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
mortal remains of Dilawar Khan, who was martyred in an encounter with terrorists, reached his native village
सेना में नायक की भूमिका में अपनी सेवा दे रहे थे दिलावर खान

दिलावर खान के परिजनों के अनुसार, दिलावर ने देश के लिए अपने प्राण दे दिए। परिजनों की सरकार से मांग है कि दिलावर खान के परिवार का ध्यान रखा जाए। दिलावर मूल रूप से हिमाचल के ऊना जिले के बंगाणा के रहने वाले थे। दिलावर खान सेना में नायक (गनर) की भूमिका में अपनी सेवा दे रहे थे। बुधवार तड़के श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में आतंकियों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया। लेकिन, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जवान दिलावर खान शहीद हो गए।
सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सेना और पुलिस ने त्रिमुखा टॉप पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान जैसे ही आतंकियों को पता चला कि पुलिस और सेना उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं तो उन्होंने पुलिस और सेना के जवान पर फायरिंग कर दी। सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें एक आतंकी मारा गया। हालांकि सेना द्वारा इसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं, सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Hindi News/ National News / आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दिलावर खान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो