एयर इंडिया जहां मानसून के दौरान यात्रा के लिए घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बिजनेस क्लास के टिकट पर 70% तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं आकासा एयर 30 सितंबर तक यात्रा वाले सभी फ्लाइट टिकटों पर 20% डिस्काउंट दे रहा है। चुनिंदा रूट्स पर विस्तारा ने इकोनॉमी क्लास का किराया 1999 रुपए से शुरू हो रहा है तो इंडिगो का न्यूनतम किराया 1199 रुपए और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने न्यूनतम किराया 1177 रुपए से शुरू किया है। इस बीच रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि मई में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या 5.1% बढक़र 13.89 करोड़ हो गई। यह कोरोना के पहले के स्तर से 14% अधिक है।
डिस्काउंट ऑफर्स
विस्तारा : घरेलू उड़ानों के लिए इकोनॉमी फ्लाइट टिकट 1999 रुपए, प्रीमियम इकोनॉमी 2999 रुपए और बिजनेस क्लास का टिकट 9,999 रुपए से शुरू।एयर इंडिया: घरेलू उड़ानों के लिए डिस्काउंट वाली फ्लाइट टिकट 2449 रुपए से शुरू। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बिजनेस क्लास टिकट पर 70% तक डिस्काउंट।
इंडिगो: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फ्लाइट टिकट 1199 रुपए से शुरू।
एयर इंडिया एक्सप्रेस: विमानन कंपनी ने खास ऑफर के तहत अपनी उड़ानों का न्यूनतम किराया 1177 रुपए से शुरू किया।
आकासा एयर: 30 सितंबर तक यात्रा वाले सभी फ्लाइट टिकटों पर 20% डिस्काउंट देने का एलान।
इन देशों में भारत से ज्यादा हवाई किराया
देश औसत किरायाभारत 6,6००
ऑस्ट्रेलिया 11,200
ब्राजील 8,300
अमरीका 8,400
चीन 7600
कनाडा 9,600
यूरोपीय देश 6900
(1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई किराया रुपए में)