scriptअगले 1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों को दिए निर्देश | Modi government will give jobs to 10 lakh youth in the next 1.5 years | Patrika News
राष्ट्रीय

अगले 1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों को दिए निर्देश

Modi government: अगले 1.5 साल में मोदी सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को स्थिति की समीक्षा करने और 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।

Jun 14, 2022 / 10:42 am

Abhishek Kumar Tripathi

modi-government-will-give-jobs-to-10-lakh-youth-in-the-next-1-5-years.jpg

Modi government will give jobs to 10 lakh youth in the next 1.5 years

Modi government: सरकारी नौकरी की तलास कर रहे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए। इसके बारे में जानकारी PMO कार्यालय ने ट्वीट करके दी। दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने बेरोजगारी युवाओं को नौकरी देने का वादा भी किया था, जिसको मोदी सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है, जिसके कारण विपक्ष कई बार केंद्र की मोदी सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर में घेर चुका है।
सरकार का यह फैसला उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो नौकरियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों के तैयारी कर रहे युवाओं के सामने ज्यादा नौकरियों का ऑप्सन हो सकता है।
 
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

रोजगार में केंद्र सरकार का होना चाहिए हस्तक्षेप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 2 अप्रैल को सचिवों के साथ बैठक की थी, जिसमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों के रोजगार में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप होना चाहिए। इसके बाद कैबिनेट सचिवों को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के सुझाव पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया गया था।
 

‘मिशन मोड’ में काम करते हुए दी जाएंगी नौकरियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी विभागों और मंत्रालयों को ‘मिशन मोड’ के तहत काम करते हुए नौकरियों की स्थितियों के बारे में सभीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद अगले 1.5 साल में मोदी सरकार 10 लाख लोगों को नौकरियां देगी।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार की इस घोषणा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर साल 2 लाख नौकरियां देने का वादा था, जिस हिसाब से 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थी। अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि जुमलेबाजी कब तक?
https://twitter.com/rssurjewala/status/1536566655119003654?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / अगले 1.5 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो