scriptकेंद्र सरकार चुनाव पैनल से CJI को क्यों कर रही बाहर, जानिए बिल में क्या है | modi governmant moves bill to remove cji from selection panel for election commissioners | Patrika News
राष्ट्रीय

केंद्र सरकार चुनाव पैनल से CJI को क्यों कर रही बाहर, जानिए बिल में क्या है

Bill Moved to Remove CJI from Panel to Select EC: केंद्र सरकार ने ECI और चुनाव आयुक्तों का चयन करने वाले पैनल से सुप्रीम कोर्ट के CJI को हटाने वाला एक बिल पेश कर दिया है। इसे लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया।

Aug 11, 2023 / 10:50 am

Paritosh Shahi

चुनाव आयोग के सेलेक्शन पैनल के लिए नया बिल पेश, इससे क्या-क्या बदल जाएगा, जानिए

चुनाव आयोग के सेलेक्शन पैनल के लिए नया बिल पेश, इससे क्या-क्या बदल जाएगा, जानिए

Bill Moved to Remove CJI from Panel to Select EC: मोदी सरकार सरकार ने राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त (ECI) और अन्य चुनाव आयुक्त बिल राज्यसभा में पेश कर दिया है। इस बिल को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने तीन सदस्यीय पैनल को लेकर आपत्ति जताई है। इस विधेयक के मुताबिक, अब मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इस कमेटी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री भी सदस्य होंगे। नए विधेयक में CJI को शामिल नहीं किया गया है।


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले को बदला जाएगा

केंद्र द्वारा लाई गई ये बिल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को कमजोर करती है, जिसमें एक संविधान पीठ ने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्तों (ECI) और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया में प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की सलाह पर की जानी चाहिए। साफ़ शब्दों में कहें तो उस पैनल में CJI को रखने की बात कही गई थी।

लेकिन इस कानून के आने के बाद CJI पैनल से बाहर हो जाएंगे। इस फैसले में कहा गया था कि तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी, जब तक संसद में इसे लेकर कानून नहीं बनाया जाता। न्यायमूर्ति के M Josef की अध्यक्षता वाली पांच-जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से दिए फैसले में ये कहा था।

चीफ जस्टिस की जगह कैबिनेट मंत्री शामिल

केंद्र द्वारा लाए गए बिल के मुताबिक, ECI और चुनाव आयुक्तों के नियुक्ति पैनल में बदलाव किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की जगह एक कैबिनेट मंत्री को शामिल करने का प्रावधान किया गया है। इससे सरकार को पोल पैनल के सदस्यों की नियुक्तियों में ज्यादा नियंत्रण मिल जाएगा। यह बिल मार्च में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के कुछ महीने बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय पैनल होगा, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

लोकसभा में गिरा INDIA का अविश्वास प्रस्ताव, 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM मोदी का न्योता


केंद्र और SC के बीच टकराव

पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार और SC के बीच टकराव की स्थिति देखी गई है, फिर चाहे वो कॉलेजियम की सिफारिशों को नहीं मानना हो या फिर केंद्रीय मंत्रियों की टिप्पणियां, हर बार ये विवाद जनता के बीच खुलकर सामने आई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने बिल में संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को पलट दिया था, जिसमें दिल्ली सरकार को ग्रेड-ए अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार दिए गए थे।

यह भी पढ़ें

बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आज भारी बारिश के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Hindi News / National News / केंद्र सरकार चुनाव पैनल से CJI को क्यों कर रही बाहर, जानिए बिल में क्या है

ट्रेंडिंग वीडियो