बता दें कि अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ। वहीं इसका पता लगाने के लिए ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। इसके चलते कोयंबटूर पुलिस ने उस शख्स के मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिसे अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। बता दें कि इसी शख्त ने नीलगिरि में बुधवार को चौपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले इसका वीडियो बनाया था। इस हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक फोन के मालिक कोयंबटूर के वेडिंग फोटोग्राफर हैं। वह 8 दिसंबर को दोस्तों के साथ नीलगिरि जिले के कट्टेरी इलाके में गए थे। वहीं हेलिकॉप्टर के गिरने से ठीक पहले इसका वीडियो बनाया था। पुलिस का कहना है कि जिस इलाके में शख्स ने वीडियो शूट किया है, वह प्रतिबंधित इलाका है। जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए यहां इंसानों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। ऐसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये जो उस दिन दोस्तों के साथ घने जंगल वाले इलाके में क्यों गए थे।
शख्स द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वायुसेना Mi-17V5 हेलिकॉप्टर घने कोहरे में अचानक गायब हो जाता है। वहीं हेलिकॉप्टर के गिरने की तेज आवाज भी आती है। शख्स द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थी, हालांकि वायुसेना ने एक बयान जारी कर लोगों से अटकलों से बचने की अपील की। फिलहाल वायुसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए ट्राई सर्विसे कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।