scriptWeather Update: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान में सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिरेगा पारा | Meteorological Department issued alert severe cold in entire Rajasthan delhi up temperature fall due to new western disturbance | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान में सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिरेगा पारा

Today Weather Update : मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समते कई राज्यों में सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

Jan 14, 2024 / 08:13 am

Prashant Tiwari

cold.jpg

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई

 

इस समय दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लोग कड़ाके की सर्दी से कांप रहे हैंं। उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ ही हिमालय की तरफ से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों में दिन में धूप नहीं निकलने और रात में तापमान गिर जाने से ठंड और बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी एकदम कम हो गई है।

उत्तर प्रदेश में सर्द पछुवा हवा ने सर्दी बढ़ाई हुई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के लिए सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को कई राज्यों में मौसम दिन में साफ रहेगा लेकिन रात में तापमान गिरेगा।

हिमालय से आ रही पछुआ हवा मैदान में बढा़ रही ठंड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंडी पड़ने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उच्च हिमालयी इलाकों से आ रही पछुआ हवा तेज है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में गलन हो रही है। वहीं, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

f.jpg

 

उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अबतक का सबसे कम तापमान रहा। राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा। वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बने रहने की संभावना है।

अगले 4 दिनों के लिए सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का अनुमान लगाया है। आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं।

16 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

16 जनवरी को एक और विक्षोभ की आशंका है, जिससे पश्चिम हिमालय के पहाड़ों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक 16 जनवरी तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के आसार हैं।

Hindi News / National News / Weather Update: दिल्ली-पंजाब, राजस्थान में सीवियर कोल्ड डे को लेकर रेड अलर्ट जारी, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण गिरेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो