scriptमेघ मल्हार : अगले पांच दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 9 राज्यों में झमाझम बारिश | Megh Malhar: Heavy rain is expected in many states including Madhya Pradesh and Rajasthan in the next five days | Patrika News
राष्ट्रीय

मेघ मल्हार : अगले पांच दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 9 राज्यों में झमाझम बारिश

Monsoon: देश में जून में सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई। आइएमडी अगले पांच दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में झमाझम की संभावना है।      

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 08:01 am

Anand Mani Tripathi


Monsoon: देश में इस बार मानसून के समय से पहले आगमन के बावजूद जून में सामान्य से कम बारिश हुई। ज्यादातर हिस्सों में लू का कहर बना रहा। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को जून की बारिश का ब्योरा देते हुए बताया कि अब कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन जून के मध्य में इसकी रफ्तार धीमी हो गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन में दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तीन जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून में दक्षिण को छोडक़र सभी क्षेत्रों में सामान्य से 11 फीसदी कम बारिश हुई। मध्य के इलाकों में औसत से 14 फीसदी, उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में 33 फीसदी और उत्तर-पूर्वी इलाकों में 13 फीसदी कम बारिश हुई। दूसरी तरफ दक्षिण में औसत से 14 फीसदी ज्यादा बारिश हुई।

महीने के आखिर में खूब बरसे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में 29 जून को भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।

Hindi News/ National News / मेघ मल्हार : अगले पांच दिन मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 9 राज्यों में झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो