scriptशहर के मीत के पास जेआरडी टाटा की 67 साल पुरानी विंटेज कार, जो कई पुरस्कार जीत चुकी | Meet Badhaliya owns JRD Tata's 67 year old vintage car which has won many awards | Patrika News
राष्ट्रीय

शहर के मीत के पास जेआरडी टाटा की 67 साल पुरानी विंटेज कार, जो कई पुरस्कार जीत चुकी

-28 साल की उम्र में 14 विंटेज कारें,2 विंटेज जीप और द्यितीय विश्वयुद्ध के समय की दो बाइक का कलेक्शन
-अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी और नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में भी नजर आ चुकी हैं इनकी तीन कारें

May 05, 2023 / 07:32 pm

Shaitan Prajapat

old vintage car

old vintage car

जयपुर। विंटेज कारों का कलेक्शन एक महंगा शौक है, क्योंकि इसमें समय और पैसा दोनों ही खर्च होते हैं। आमतौर पर जहां ये शौक बड़ी उम्र के लोगों को होता है, वहीं शहर के 28 वर्षीय मीत बधालिया 2012 से देश और विदेश में बने विंटेज कार क्लबों और इंटरनेट की मदद से अब तक 14 विंटेज कारें, 2 विंटेज जीप और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की दो बाइक का कलेक्शन कर चुके हैं। इनकी कारों को जहां विंटेज कार रैलियों में पुरस्कृत किया जा चुका है, वहीं नेटफ्लिक्स की सीरीज में भी इनकी तीन विंटेज कारों का उपयोग किया गया है। मीत का कहना है कि जब वे 16-17 वर्ष के थे तब उनके एक जानने वाले कर्ज के बदले अपनी पुरानी ‘ऑस्टिन ए-40′(सन 1942 मॉडल) विंटेज कार उनके यहां छोड़ गए थे। यह कार घर के गैराज में तीन साल खड़ी रही। बाद में पुरानी गाडिय़ों की कार रैली में उन्हें इस कार की सही जानकारी मिली और शहर के पुराने मैकेनिकों की मदद से खटारा कार को चालू कंडीशन में लाए और अगले ही साल जयपुर की कार रैली में हिस्सा लिया। इस कार से धीरे-धीरे उन्हें लगाव हो गया और बाद में यही लगाव उनके शौक में बदल गया। मीत का कहना है कि अपने घर में वह पहले वयक्ति हैं, जिसे पुरानी गाडिय़ों के संग्रह का शौक है।

कलेक्शन में जेआरडी टाटा की विंटेज कार भी

मीत ने बताया कि उनके कलेक्शन में कई नायाब और बहुत यूनीक फीचर्स वाली गाडिय़ां हैं। इनमें से एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आज भी जेआरडी टाटा के नाम पर है। 1956 की इस ‘डॉज’ कार के पहले मालिक जेआरडी टाटा की मुंबई नंबर इस कोर को उन्होंने अपने एक मुनीम को दे दिया था, जिसे वह अपने साथ जमशेदपुर ले गए और अलग-अलग हाथों से गुजरते हुए यह मीत के खजाने का सबसे नायाब हीरा बन गई। यह पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में हैं। मीत के पास राजस्थान की सबसे पुरानी कार भी है। 1913 की यह फोर्ड कार पूरी भारत में एक ही है, जो मीत के कलेक्शन का हिस्सा है। मीत ने बताया कि वह देश और विदेश के कई विंटेज कार क्लबों के मेंबर हैं। इन ग्रुप्स में कार से लेकर उनके पाट्र्स और रैली से लेकर हर छोटी-बड़ी परेशानी का हल मिल जाता है। मीत अपनी सभी गाडिय़ों को नियमित रूप से चलाते हैं।

5 साल इंतजार के बाद मिली थी ‘फोर्ड’

1913 की फोर्ड मॉडल को हासिल करने में मीत को पांच साल लग गए। वास्तविक मालिक एक बुजुर्ग थे जो मुंबई में रहते थे। उन्होंने कभी इस गाड़ी को बाहर भी नहीं निकाला था और बच्चों की तरह देखभाल करते थे। अक्सर फोन करने से दोनों के बीच एक ‘कार कनेक्शन’ बन गया था। एक दिन बुजुर्ग मालिक ने मीत को फोन कर कार उन्हें बेचने की बात कही। मीत ने बिना एक पल गंवाए, मुंबई की फ्लाइट पकड़ी और कीमत चुकाकर गाड़ी को जयपुर ले आए। मीत का कहना है कि उन्होंने इन गाडिय़ों को वास्तविक कंडीशन में खरीदा और फिर इनको कन्वर्ट करवाया, जिसे लागत कम रही। हालांकि, इसमें समय बहुत लगता है। कई गाडिय़ां तो दो साल में जाकर अपने असल वैभव में लौट पाती हैं।

ये गाडिय़ां हैं मीत के खजाने में

-1913 और 1930 की फोर्ड कार
-1946 की दुर्लभ स्पोट्र्स कार ‘सिंगर’, देश में ऐसे तीन मॉडल
-1948 की ‘अमेरिकन क्राइसलर’, अपने स्पेस और स्मूदनेस के कारण पारसी समुदाय की यह पसंदीदा कार थी
-1948 की ‘डॉज’ और ‘डिसोटो’
-1954 की प्लाइ माउथ
-1962 की हेरालड
-1967 की इम्पाला के अलावा, मीत के पास 1942 की फोर्ड जीप और 1942 की ट्रायम्फ और बीएसए बाइक भी हैं।

बॉलीवुड कनेक्शन भी है इन कारों का

मीत ने बताया कि उनकी तीन विंटेज कारों का बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की दिसंबर में मुंडोता पैलेस में हुई शादी में भी इस्तेमाल किया गया है। हंसिका की पूरी वेडिंग नेटफ्लिक्स पर सीरीज के रूप में भी दिखाई गई थी। मीतकी ज्यादातर गाडिय़ां लेफ्ट हेंड ड्राइव हैं। ऐसे ही 1961 की सन बीम अल्पाइन का इस्तेमाल फिल्मों में भी हो चुका है। मुंबई के एक बड़े कार कलेक्टर ने मीत को बताया था कि 99 फीसदी यह कार बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की थी। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये खासियत बनाती इन कारों को नायाब

-1913 की फोर्ड कार की हेडलाइड ही ढाई लाख रुपए की है, जिसे महीना भर पहले मीत ने अमरीका से मंगवाया है। यह हेडलाइट और इसकी बैकलाइट तारपीन/केरोसीन के तेल से माचिस की सहायता से किसी लैम्प की तरह जलती हैं। इसके टायर भी लकड़ी के हैं, इसलिए यह बमुश्किल 10-20 किमी प्रति घंटा की गति से ही चलती है। यह उस वक्त की स्पोट्र्स कार भी थी। इसमें आगे कांच नहीं है।
1948 की ‘अमेरिकन क्राइसलर’ इनके कलेक्शन की सबसे लंबी गाड़ी है। यह करीब 19 फीट लंबी और साढ़े पांच फीट चौड़ी है।
-1946 मॉडल की तीन गाडिय़ां 17 फीट लंबी और 5.5 फीट चौड़ी हैं।
-1961 की सन बीम अल्पाइन दो सीटर गाड़ी है, जो मीत के कमर तक आती हैं।
-एक कार में क्रूज कंट्रोल भी है।

Hindi News / National News / शहर के मीत के पास जेआरडी टाटा की 67 साल पुरानी विंटेज कार, जो कई पुरस्कार जीत चुकी

ट्रेंडिंग वीडियो