scriptदीवाली से पहले दिल्ली के इन कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान | MCD employees in Delhi got salary and bonus before Diwali | Patrika News
राष्ट्रीय

दीवाली से पहले दिल्ली के इन कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

MCD Employees Diwali Bonus: दीवाली से एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को आप सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी और दीवाली बोनस जारी कर दिया है।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 02:30 pm

Ashib Khan

MCD Employees Diwali Bonus: दीवाली (Diwali) से एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को आप सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी और दीवाली बोनस जारी कर दिया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सफाईकर्मियों को बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने मेयर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है। 

एक्स पर दी बधाई

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है। इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना ख़त्म होने से पहले ही सभी सफ़ाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें। मैं सभी सफ़ाईकर्मियों और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएँ देता हूँ।

23 करोड़ का भेजा दीवाली बोनस

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दीवाली बोनस का जिक्र करते हुए कहा कि MCD के कर्मचारियों को न केवल सैलरी भेजी है, बल्कि दीवाली का बोनस भी भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के खाते में करीब 23 करोड़ का बोनस भेजा गया है। पूर्व सीएम ने कहा दिल्ली वालों ने एक ईमानदारी वाली सरकार बनाई, उस वजह से ये सब हो पा रहा है।

आयुष्मान योजना को लेकर कही यह बात

अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि CAG कहती है कि आयुष्मान योजना में काफी घोटाला हुआ है। इस योजना में 5 लाख तक का इलाज मिलता है लेकिन जब आप भर्ती होते है तब? दिल्ली में तो हम सारा इलाज फ्री में करते हैं। यहां पर इस योजना की जरूरत ही नहीं है। वो कहते है कि दिल्ली में जो योजना चल रही है पहले उसको बंद करो तब आयुष्मान योजना लागू होगा। हम अपनी योजना कैसे बंद कर सकते हैं?

Hindi News / National News / दीवाली से पहले दिल्ली के इन कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो