एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गाना रिकॉर्ड किया है। इसकी छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में वे बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें बीजेपी सांसद रिकॉर्ड स्टूडियो में स्टाफ के साथ बैठे हुए है। इस गाने में मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जुबानी हमला बोल रहे है। बताया जा रहा है जल्द ही भाजपा के इस चुनावी गाने को लॉन्च किया जाएगा।
एमसीडी के लिए बीजेपी का गाना मनोज तिवारी द्वारा रचित है। उन्होंने ही इसको अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। इसके संगीत क्रिएटिव डायरेक्शन नीलकांत बख्शी है।
बीजेपी काम मतलब सेवा है,
अपना सेवक बनाए रखना,
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को दिल में बसाए रखना
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को सेवक बनाए रखना
दिल्ली नगर निगम चुनाव का 4 नवंबर को ऐलान हुआ है। 7 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है है जो कि आगामी 14 नवंबर तक रहेगी। इम नामांकन पर्चों की जांच 16 नवंबर को होगी और 19 नवंबर तक नामांकन से नाम वापस लिए जाने तक का वक्त रहेगा। एकीकृत नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को होगा और सात दिसंबर परिणाम जारी किया जाएगा। चुनावी ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।