तीन महीने से कर रही थी आईफोन की डिमंड
बता दें कि जमालपुर के मोहनपुर खलासी निवासी युवती पिछले तीन महीनों से अपने माता-पिता से आईफोन देने की मांग कर रही थी। लेकिन मां-बाप द्वारा कई बार समझाने के बाद भी वह अपनी जिद नहीं छोड़ रही थी। इसी बीच सोमवार को युवती ने अपनी मां से फोन दिलाने की जिद की।ब्लेड से काटे अपने हाथ
वहीं मां द्वारा आईफोन देने से मना करने के बाद युवती नाराज हो गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया। बंद कमरे में युवती ने ब्लेड से अपने हाथों को काटना शुरू कर दिया।अस्पताल में कराया भर्ती
बता दें कि अत्यधिक खून निकलने के बाद युवती की स्थिति खराब होने लगी। इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे जमालपुर अनुमंडलीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।‘बात करने में होती है दिक्कत’
वहीं युवती ने बताया कि उसने 6 महीने पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ प्रेम प्रसंग में शादी कर चुकी है। उसके पति पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे है, जिसके कारण वह मोबाइल नहीं दिला सकते। उसने बताया कि उसे बात करने में समस्या होती है, इसलिए मां-बाप से आईफोन की डिमांड की थी। यह भी पढ़ें