scriptमंदिरों में हुजूम, हिलस्टेशनों के रास्ते जाम, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी | Massive Traffic Jam in Manali and other Hill station for New Year celebration | Patrika News
राष्ट्रीय

मंदिरों में हुजूम, हिलस्टेशनों के रास्ते जाम, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी

New Year celebration 2023: साल 2022 विदा हो रहा है। कुछ घंटों बाद नया साल 2023 शुरू होने वाला है। जिसके स्वागत की तैयारी में सभी लोग अपने-अपने तरीके लगे हैं। साल के पहले दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वालों की हुजूम पवित्र तीर्थस्थलों पर जुटने लगी है। साथ ही हिल स्टेशनों में नए साल को सेलिब्रेट करने वालों भीड़ जुटी है।
 

Dec 31, 2022 / 04:08 pm

Prabhanshu Ranjan

348.jpg

Massive Traffic Jam in Manali and other Hill station for New Year celebration

New Year celebration 2023: कुछ घंटों में नया साल आने वाला है। जिसके स्वागत की तैयारी में सभी लोग लगे हैं। नए साल के स्वागत की तैयारी लोगों ने अपने-अपने तरीके से कर रखी है। हिलस्टेशनों पर जाकर नए साल के स्वागत का जश्न मनाना लोगों का पुराना शौक है। कोरोना के कारण दो साल लोग इस बार बड़ी संख्या में हिलस्टेशनों की ओर रूख कर रहे हैं। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि हिलस्टेशनों तक जाने वाले लगभग सभी हाईवे जाम है। राजधानी दिल्ली से सटे हिलस्टेशन शिमला, कुल्लू-मनाली, देहरादून, हरिद्वार, धर्मशाला के रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हैं। कई हाईवे जाम हो चुके हैं। हिलस्टेशनों के होटल-रेस्टोरेंट, धर्मशाला आदि भर चुके हैं। बाजार में लोगों का हुजूम जुटा है। जिसे देखकर स्थानीय कारोबारियों में खुशी की लहर है।


दिल्ली-NCR के पास इन हिलस्टेशनों पर लोगों का तांता

दिल्ली-NCR के लोग नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में कुल्लू-मनाली, शिमला, नैनीताल, हरिद्वार, धर्मशाला, देहरादून, डलहौजी, श्रीनगर जैसे शहरों में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


मनाली घूमने आए पर्यटक तीन-तीन घंटे से जाम में फंसे


मनाली के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ भड़ गई है जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।नए साल पर अच्छा कारोबार होता था लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है। मनाली घूमने आए एक पर्यटक ने बताया कि हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं।

यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1609083313872044033?ref_src=twsrc%5Etfw


मुंबई में भी बड़ी संख्या में जुटे सैलानी

मायानगरी मुंबई में भी नए साल के स्वागत की खास तैयारी की गई है। यहां के टूरिस्ट स्पॉट पर आस-पास से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। होटल, मॉल, रेस्टोरेंट आदि में भीड़ जुटी है। गोवा में भी सैलानियों की बाढ़ सी आई है। दक्षिण भारत में सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसके अलावा अन्य दर्शनीय स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।

https://twitter.com/hashtag/NewYear2023?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

जम्मू और कश्मीर में नए साल 2023 के शुरू होने से पहले कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां श्रद्धालुओं की लंबी- लंबी लाइने लगी हुई हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ऐसा ही मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी देखने को मिला है। अमृतसर स्वर्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम जुटा है।

यह भी पढ़ें – नए साल पर वैष्णो देवी में पहुंचे भक्त, दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड

 
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gsc9o

Hindi News / National News / मंदिरों में हुजूम, हिलस्टेशनों के रास्ते जाम, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी

ट्रेंडिंग वीडियो