दिल्ली-NCR के पास इन हिलस्टेशनों पर लोगों का तांता
दिल्ली-NCR के लोग नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों की ओर रुख करते हैं। ऐसे में कुल्लू-मनाली, शिमला, नैनीताल, हरिद्वार, धर्मशाला, देहरादून, डलहौजी, श्रीनगर जैसे शहरों में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
मनाली घूमने आए पर्यटक तीन-तीन घंटे से जाम में फंसे
मनाली के एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ भड़ गई है जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।नए साल पर अच्छा कारोबार होता था लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है। मनाली घूमने आए एक पर्यटक ने बताया कि हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं।
यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे।
मुंबई में भी बड़ी संख्या में जुटे सैलानी
मायानगरी मुंबई में भी नए साल के स्वागत की खास तैयारी की गई है। यहां के टूरिस्ट स्पॉट पर आस-पास से बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। होटल, मॉल, रेस्टोरेंट आदि में भीड़ जुटी है। गोवा में भी सैलानियों की बाढ़ सी आई है। दक्षिण भारत में सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। इसके अलावा अन्य दर्शनीय स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।
वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
जम्मू और कश्मीर में नए साल 2023 के शुरू होने से पहले कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। यहां श्रद्धालुओं की लंबी- लंबी लाइने लगी हुई हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। ऐसा ही मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी देखने को मिला है। अमृतसर स्वर्ण मंदिर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम जुटा है।
यह भी पढ़ें – नए साल पर वैष्णो देवी में पहुंचे भक्त, दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड