scriptManipur violence: मणिपुर में मंत्रियों-विधायकों के घर में लगाई आग, भीड़ ने की सीएम हाउस पर धावा बोलने की कोशिश | Manipur violence: After Attacks On Houses Of Ministers, Angry Mob Tries To Storm Manipur CM Home | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur violence: मणिपुर में मंत्रियों-विधायकों के घर में लगाई आग, भीड़ ने की सीएम हाउस पर धावा बोलने की कोशिश

Manipur violence: मणिपुर में तीन बच्चों और तीन महिलाओं की हत्या के बाद उबाल। मंत्रियों-विधायकों के घर में लगाई आग। राज्य के अधिकांश इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद। हिंसक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 10:05 am

Shaitan Prajapat

Manipur violence: मणिपुर के जिरीबाम में पिछले मंगलवार को अगवा किए गए एक ही परिवार की तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव शनिवार को असम-मणिपुर सीमा पर बरामद होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कुकी उग्रवादियों ने इनका अपहरण कर लिया था। इस नृशंस हत्याकांड ने पूरे राज्य में फिर सनसनी फैला दी है। नाराज लोग सड़क पर उतर आए और राज्य के तीन मंत्री और छह विधायक के आवास का घेराव कर तोडफोड़ करने लगे। नारे लगाते प्रदर्शनकारियों ने तीन विधायक के घरों में आग लगा दी गई। मंत्रियों के घरों पर हमलों के बाद गुस्साई भीड़ ने मणिपुर के सीएम के घर पर धावा बोलने की कोशिश की।

अधिकांश इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को व्यवस्था बनाए रखने तथा शांति बहाली के लिए जरूरी कदम उठाने और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के अधिकांश इलाकों में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें, अफवाहों पर विश्वास न करें और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंप दी गई है।

तीन बच्चों और तीन महिलाओं की हत्या के बाद उबाल

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात को तीन शव मिले थे, शनिवार को तीन और शव बरामद किए गए। शवों पर जख्म के निशान थे। प्रदर्शनकारी उग्रवादियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने मंत्रियों और विधायकों के आवासों की ओर मार्च किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच, मणिपुर सरकार ने शनिवार को गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के छह थाना क्षेत्रों में लगाए गए सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफ्स्पा) हटाने का आग्रह किया है। यह फैसला शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में किया गया था।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


आठ माह के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

अगवा किए गए जिन बच्चों की हत्या की गई उनमें आठ माह का लैशराम लांगंबा सिंह, ढाई वर्ष का लैशराम चिंगखेनगांबा सिंह और आठ साल की बेबी टेलेम थजमनबी देवी शामिल हैं। महिलाओं की पहचान लैशराम हेतोम्बी देवी, टेलेम थोइबी देवी और युरेम्बम रानी देवी के रूप में की गई है। इन सभी को कुकी उग्रवादियों ने एक राहत शिविर से अगवा किया था और असम लेे गए थे।

Hindi News / National News / Manipur violence: मणिपुर में मंत्रियों-विधायकों के घर में लगाई आग, भीड़ ने की सीएम हाउस पर धावा बोलने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो