scriptManipur Video: दरिंदगी वाले वीडियो मामले में दो महीने तक पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया, सीनियर अधिकारी ने बताया | manipur violence 4 man arrested in viral video case know why police take time to act | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur Video: दरिंदगी वाले वीडियो मामले में दो महीने तक पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया, सीनियर अधिकारी ने बताया

Manipur Video: मणिपुर से दरिंदगी वाले वीडियो वायरल होने के मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें गिरफ्तार करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त क्यों लगा इस बारे में यहां के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया।

Jul 21, 2023 / 10:48 am

Paritosh Shahi

दरिंदगी वाले वीडियो मामले में दो महीने तक पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया, सीनियर अधिकारी ने बताया

दरिंदगी वाले वीडियो मामले में दो महीने तक पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया, सीनियर अधिकारी ने बताया

Manipur Video: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक वीभत्स वीडियो के वायरल होने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया। सोशल मीडिया पर 4 मई का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक समुदाय के पुरुष विरोधी पक्ष की दो महिलाओं को निर्वस्त्र अवस्था में घुमाते दिख रहे हैं। इस मामले में अब तक 78 दिन बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब यहां के अधिकारी ने बताया कि इन्हें गिरफ्तार करने में दो महीने से ज्यादा का वक्त क्यों लग गया।


बुधवार शाम को मणिपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वीभत्स घटना का वीडियो सामने आया तो पूरा देश हिल गया। वीडियो में हैवानों की भीड़ दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाती नजर आ रही थी। उनको दबोचते नजर आ रहे थे। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि नंगा घुमाए जाने के पहले इनमें से एक महिला के साथ दरिंदगी भी की गई।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया था कि घटना बीती 4 मई की है और इस मामले में एफआईआर भी लिखी गई है, लेकिन कई दिनों तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे । कल गुरुवार (20 जुलाई) को इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद तीन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई

वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई इसका जवाब हर कोई खोज रहा है। देश की जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर यहां की प्रशासन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह इंतजार कर रही थी की दुराचार करने वाले खुद थाने आकर अपनी गिरफ्तारी देंगे। इन सवालों का जवाब देते हुए थोबल जिले के एसपी सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस सबूतों की कमी के चलते अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी थी।

लेकिन उन्होंने उन दावों को गलत सरासर बताया, जिसमें कहा गया था कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी। जब यह घिनौना कृत्य हो रहा था। एसपी ने बताया कि घटना के दिन नांगपोक सेकमेई पुलिस स्टेशन पर उग्रवादियों की भीड़ ने हथियार लूटने के मंसूबे से हमला बोला था। सारी पुलिस थाने की सुरक्षा करने में लगी हुई थी। उसी दौरान यह घटना हुई।

यह भी पढ़ें

मणिपुर दरिंदगी पर SC सख्त, कहा – ‘अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे’


यह भी पढ़ें

सहारा के करोड़ों निवेशकों के लिए खुशखबरी, 45 दिनों के भीतर मिल जाएगा पैसा,जानें पूरा प्रोसेस

Hindi News / National News / Manipur Video: दरिंदगी वाले वीडियो मामले में दो महीने तक पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया, सीनियर अधिकारी ने बताया

ट्रेंडिंग वीडियो