पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात को एक शख्स ममता बनर्जी के सरकारी आवास में घुस गया। रविवार सुबह उनके सरकारी वाहन के बगल में वह सोता हुआ पाया गया। एक पुलिसकर्मी की नज़र पड़ने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल भी उठ रहे हैं।
बता दें कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री और उसके आवास की सुरक्षा बहुत कड़ी होती है, उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है। ऐसे में पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति जेड-श्रेणी के सुरक्षा क्षेत्र में कैसे घुस गया। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ममता बनर्जी की सुरक्षा बहुत ही सख्त होती है। उनके सुरक्षा में एडवांस सिक्यूरिटी कार में डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात होते हैं। ममता बनर्जी के चारों तरफ एक मजबूत सुरक्षा का घेरा होता है। कुल मुलाकर सुरक्षा के बेहत सख्त इंतेजाम होते हैं।
पुलिस का अनुमान है कि शख्स ने मुख्यमंत्री के आवास के पास के आदिगंगा की ओर से घर के परिसर में प्रवेश किया होगा। हालांकि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घर के अंदर घुसने वाला शख्स या तो चोर है, या फिर दिमागी रूप से ठीक नहीं है। हालांकि पुलिस अभी विभिन्न कोणों से जांच में जुटी है। जांचकर्ता उल्लंघन के पीछे संभावित कारणों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं।