ऐसे में इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। दरअसल नवाब मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच लगातार चल रही जुबानी जंग अब अंडरवर्ल्ड कनेक्सन तक आ गई है।
यह भी पढ़ेंः
Cruise Drug Case: अब नवाब मलिक के दामाद ने बढ़ाई फडणवीस की मुश्किल, भेजा मानहानि का नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की कार्रवाई ऐसे समय में हुई, जब एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी और जांच अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ-साथ पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर लगातार हमलावर हैं।
हाल ही में नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।
मलिक ने बताया ड्रग का गुजरात कनेक्शन नवाब मलिक (Nawab Malik) ने गुरुवार को ड्रग्स मामले (Drugs Case) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले कहा था कि मेरे दामाद के घर से ड्रग्स मिला था।
मलिक ने कहा कि द्वारका में ड्रग्स पकड़ा गया, क्या ये संयोग है? नवाब मलिक एनसीबी के डीजी से विनती करते हुए कहा कि 1985 में कानून इसलिए बनाया गया था कि देश को नशामुक्त किया जाए। साथ ही कहा कि गुजरात से ड्रग्स आ रही है और हम गुजरात के ड्रग कनेक्शन को देश के सामने लाएंगे।
यह भी पढ़ेँः
Cruise Drug Case: BJP का नवाब पर पलटवार, हाइड्रोजन बम निकला बेदम, मलिक को ऑक्सीजन की जरूरत इससे पहले गुरुवार को नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने देवेंद्र फडणवीस को उनकी कथित मानहानिकारक टिप्पणियों को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है।