मंत्री की ब्रिटेन उप-उच्चायुक्त से बात हुई
मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा -जगदंबा तलवार और बाघ नखा को यहां लाने के संबंध में मेरी पूर्व में ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त से विस्तृत चर्चा हुई थी। हम इस संबंध में सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर कर रहे हैं। मंत्री ने आगे बताया की हम छत्रपति शिवाजी महाराज के राजतिलक की 350वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
इस साल दो जून से शुरू होकर राज्य भर में 100 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, शिवाजी महाराज के वंशज और अन्य लोग कार्यक्रमों में आमंत्रित होंगे। इस स्पेशल दिन से पहले कोशिश होगी की शिवाजी की तलवार भारत वापस आ जाए।
बाघ नखा क्या होता है
बता दें कि, बाघ नखा एक ऐसा हथियार है जिसे हाथ की सभी उंगलियों में सटीक फिट होने के हिसाब से बनाया जाता है। इसमें बाघ के नाखूनों की तरह तेज धार या पांच लोहे के नख होते हैं। शिवाजी महाराज का यह हथियार काफी प्रसिद्ध था। इस हथियार का उपयोग बीजापुर सल्तनत के आदिल शाही वंश के सेनापति अफजल खान को मारने के लिए किया था।