scriptMaharashtra CM: ‘आज का उपमुख्यमंत्री कल फिर मुख्यमंत्री बन सकता है’, शपथ ग्रहण के बाद इस नेता ने ऐसा क्यों कहा | Maharashtra CM: 'Today's Deputy Chief Minister can become the Chief Minister again tomorrow', why did this leader say this after the swearing-in | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra CM: ‘आज का उपमुख्यमंत्री कल फिर मुख्यमंत्री बन सकता है’, शपथ ग्रहण के बाद इस नेता ने ऐसा क्यों कहा

Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा मुझे लगता है कि आज का डिप्टी सीएम कल फिर सीएम बन सकता है, उसे कौन सीएम बनाएगा, यह तो भगवान ही जाने। 

मुंबईDec 05, 2024 / 08:07 pm

Ashib Khan

ajit pawar eknath shindhe maharashtra dy cm

ajit pawar eknath shindhe maharashtra dy cm

Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में आने के बाद आज बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं। फडणवीस के अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। फडणवीस के बाद एकनाथ शिंदे और फिर अजित पवार ने शपथ ली। यह कार्यक्रम आजाद मैदान में आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समरोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के बड़े नेता और एनडीएम शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, बालीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। फडणवीस के शपथ लेने के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। 

प्रमोद तिवारी ने दिया बयान

महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे, उन्हें प्रचंड बहुमत मिला और सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम कौन बनेगा यह तय करने में 11-12 दिन लग गए। जिस सरकार की शुरुआत ही ऐसी होती है उसका अंत कैसा होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि आज का डिप्टी सीएम कल फिर सीएम बन सकता है, उसे कौन सीएम बनाएगा, यह तो भगवान ही जाने। 

शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले नेता

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के बाद नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा बहुत अच्छा है, बहुत आनंद है। बहुत अच्छा माहौल है। देश भर से नेता, अभिनेता और उद्योगपति यहां आए थे। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा मैं महाराष्ट्र के सीएम और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं और जिस प्रकार से महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बना है, मैं कहूंगा कि ये जीत महाराष्ट्र की जनता की है। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा तीनों ने महाराष्ट्र की प्रगति में बहुत योगदान दिया है, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित दादा को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने कहा मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। लोगों में काफी उत्साह है, आज महाराष्ट्र विकास की ओर चल पड़ा है, राज्य को स्थिर सरकार मिली है और 7, 8, 9 को विधायकों का शपथ ग्रहण होगा।

Hindi News / National News / Maharashtra CM: ‘आज का उपमुख्यमंत्री कल फिर मुख्यमंत्री बन सकता है’, शपथ ग्रहण के बाद इस नेता ने ऐसा क्यों कहा

ट्रेंडिंग वीडियो