राष्ट्रीय

Mahakumbh 2025 Security: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स अपना रही एडवांस टेक्नोलॉजी, भीषण आग पर मिनटों में पाया काबू

Mahakumbh Fire: ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। लोगों को बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 06:17 pm

Akash Sharma

Mahakumbh 2025

Mahakumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को महाकुंभ में भीषण आग लग गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। महाकुंभ टेंट सिटी के सेक्टर 19 में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी। करीब 15 से 18 टेंट जलकर खाक हो गए। अखाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, “महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई।” महाकुंभ मेला दुनिया में सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम और आस्था का सामूहिक आयोजन है। महाकुंभ मला 2025 में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र डुबकी लगाने का अनुमान है, इसलिए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सात-रिंग सुरक्षा योजना ने मेला क्षेत्र को एक किले में बदल दिया है। आइए जानते हैं कुंभ की कैसी है सिक्योरिटी-

पीएम मोदी ने CM योगी से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और प्रयागराज में महाकुंभमेला 2025 में लगी आग के बारे में जानकारी ली। बता दें कि आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महाकुंभ 2025, जिसे पूर्ण कुंभ भी कहा जाता है 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। ADG भानु भास्कर ने कहा, “हमें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। लोगों को बाहर निकाला गया और आग बुझाई गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हमें बताया गया है कि 2 सिलेंडर फटे हैं, लेकिन जांच की जा रही है…”

AI-लैस CCTV कैमरे और SDRF, NDRF तैनात

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में SDRF, NDRF और जल पुलिस के जवानों को तैनात हैं। इन जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। संगम और टेंट सिटी जैसे प्रमुख स्थानों पर 328 AI-सक्षम कैमरों सहित 2751, CCTV कैमरों के अलावा , मेला पुलिस ने निगरानी में सुधार और भीड़ का प्रबंधन करने के लिए उन्नत AI-संचालित एनालिटिक्स सिस्टम तैनात किए हैं। रिपोर्ट में IG (प्रयागराज रेंज) प्रेम गौतम के हवाले से कहा गया है, “अर्धसैनिक बलों और UP तकनीकी सेवाओं की टीमों सहित लगभग 40,000 पुलिसकर्मियों को मेला क्षेत्र में और उसके आसपास तैनात किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि पंडालों, शिविरों, टेंट शहरों, संगम और संस्कृति ग्राम सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।

ड्रोन रोधी प्रणाली, ड्रोन 24/7 कर रहे निगरानी

मेले के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किया गया है, जिसे कुशल विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही, निर्बाध, 24/7 निगरानी प्रदान करने के लिए 20 उच्च तकनीक वाले ड्रोन तैनात किए गए हैं।ये ड्रोन मेले के सभी 25 सेक्टरों में वास्तविक समय पर अपडेट प्रदान करेंगे , तथा एक क्लिक से भीड़ के प्रत्येक विवरण को कैप्चर करेंगे, जिससे एक व्यापक और कुशल निगरानी प्रणाली सुनिश्चित होगी। ICCC प्रभावी भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण विवरण प्रदान करेगा। लाइफबॉय और FRP स्पीड मोटर बोट जैसे इक्विपमेंट्स आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार साबित हो रहे हैं। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए वेल ट्रेन्ड जल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आने वाले लोगों की कैसे की जा रही गिनती?

आगामी शाही स्नानों की लिस्ट

महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है, जो हर 12 साल में भारत के चार स्थानों (प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक) में से एक स्थान पर आयोजित किया जाता है।मकर संक्रांति की पहली शाही स्नान 14 जनवरी को हो चुका है अब अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) शामिल हैं। और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Mahakumbh 2025 Security: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स अपना रही एडवांस टेक्नोलॉजी, भीषण आग पर मिनटों में पाया काबू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.