जानें ट्रेन का शेड्यूल
सांसद जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यह शेयर करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रेलवे अधिकारियों ने महाकुंभ में भाग लेने वालों की सुविधा के लिए कटरा-प्रयागराज के लिए 3 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है। पहली विशेष ट्रेन 24/01/2025 के लिए तय की गई है जो कटरा श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और 26/01/2025 को प्रयागराज से कटरा के लिए वापस आएगी। सटीक समय इस प्रकार है- यह ट्रेन 24 जनवरी को कटरा से 3:50 बजे प्रस्थान करेगी और 25 जनवरी को 05:45 बजे प्रयागराज पहुंचगी। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रयागराज से 03:15 बजे प्रस्थान करेगी और 27 जनवरी को 05:05 बजे कटरा पहुंचेगी। अगली दो ट्रेनों का समय जल्द ही सूचित किया जाएगा।
NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दिया ये बयान
NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शशि कांत त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि रेलवे अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, टिकट बुकिंग काउंटर, ट्रेन सेवाएं और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों की भारी आमद का प्रबंधन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें प्रयागराज पहुंचने वाले भक्तों के लिए कुशल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए 80 विशेष सेवाओं सहित 300 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है।
मकर संक्रांति के लिए तैयारी पूरी
शशि कांत त्रिपाठी ने कहा, “हमने महाकुंभ के लिए अपनी तैयारियां दो साल पहले ही शुरू कर दी थीं। अब हमारी तैयारियां उस स्तर पर पहुंच गई हैं, जहां हम अपने सभी यात्रियों का आत्मविश्वास से स्वागत कर सकते हैं। हमारी लंबी दूरी की विशेष ट्रेनें 1 जनवरी से शुरू हुईं, जिनमें 50 परिचालन शामिल हैं। हमारी रिंग रेल सेवाएं 10 जनवरी से शुरू हुईं और अनारक्षित छोटी दूरी की नियमित ट्रेनें कल से शुरू होंगी, जो महाकुंभ के पहले दिन से मेल खाती हैं।” उन्होंने कहा, “कल 80 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिससे सेवा में कुल ट्रेनों की संख्या लगभग 300 हो जाएगी। इससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। चूंकि मकर संक्रांति परसों है, इसलिए हमने इनवर्ड स्पेशल ट्रेन सेवाएं भी शुरू की हैं।” ये भी पढ़ें: महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी तो इस खबर पर जरूर करें क्लिक, ट्रेन टाइमिंग से लेकर शाही स्नान तक यहां मिलेंगी सारी जानकारियां