scriptLok Sabha Elections 2024 : शिवसेना (यूबीटी) आज जारी करेगी पहली सूची, इन 16 चेहरों को मिल सकता है टिकट | Lok Sabha Elections 2024: Shiv Sena UBT will release the first list today | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 : शिवसेना (यूबीटी) आज जारी करेगी पहली सूची, इन 16 चेहरों को मिल सकता है टिकट

Lok Sabha Elections 2024 : शिवसेना (यूबीटी) आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि सूची में 16-17 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा।

Mar 26, 2024 / 09:12 am

Shaitan Prajapat

shiv_sena_9.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में भी सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना आज अपनी पहली सूची जारी करने जा रही है। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। राउत ने कहा कि हम 26 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) आज अपने 15-16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने जा रही है।


16 से 17 उम्मीदवारों के नाम तय

मीडिया मे चल ही खबरों के मुताबिक मुंबई की 6 लोकसभा सीट में से 4 पर शिवसेना और 2 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 16 से 17 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। इनमें मुख्य रूप से विदर्भ के उम्मीदवार होंगे। क्योंकि विदर्भ में ही पहले चरण का चुनाव होगा। पहले चरण के लिए कल यानी 27 मार्च को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है।

यूबीटी और एनसीपी में दो घंटे चली बैठक

शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जो लगभग दो घंटे तक चली। इसमें यूबीटी और एनएसपी दोनों दलों ने महाराष्ट्र कांग्रेस के बाद सीट-बंटवारे समझौते पर अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश की। नेतृत्व ने बताया कि वे विवाद वाली चार सीटों पर अपना रुख नहीं बदल सकते। अब उन्हें पार्टी नेतृत्व से निपटना होगा।

महाराष्ट्र देश का दूसरा सबसे ज्यादा लोकसभा वाला प्रदेश

देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश के बाद इस समय कोई प्रदेश सबसे ज्यादा सांसद चुनता है तो वह महाराष्ट्र है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा क्षेत्र हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा क्षेत्र हैं। इसके कारण भाजपा दक्षिण के साथ साथ इस पश्चिमी क्षेत्र पर भी अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है। एनसीपी और शिवसेना अब दो धड़ों में बंट चुकी है। इसका फायदा निश्चित रूप से विपक्षी पार्टी को होने जा रहा है। लोकसभा सीटें यह दोनों जीत भी लें तो भाजपा यहा बड़ा भाई बनकर उभर सकती है। कांग्रेस पार्टी की स्थिति यहां बहुत बेहतर नहीं कही जा सकती है।

यह भी पढ़ें

कंगना पर भद्दे पोस्ट कर हर ओर से घिरीं सुप्रिया श्रीनेत, महिला आयोग की चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग





Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024 : शिवसेना (यूबीटी) आज जारी करेगी पहली सूची, इन 16 चेहरों को मिल सकता है टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो