प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल करिश्माई नेता बनकर उभरे हैं बल्कि वह पर्यटन प्रचार में किसी भी बड़े से बड़े ब्रांड अंबेस्डर को टक्कर दे रहे हैं। फिर चाहे वह लक्षद्वीप का प्रचार करके मालद्वीव को हिलाना हो या फिर द्वारका में समुद्र के नीचे दर्शन कर वहां के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व जाएंगे और वहीं रात बिताएंगे।
राजनीति में विपक्षी नेताओं को टक्कर दे रहे नरेंद्र मोदी पर्यटन प्रचार में भी अभिनेता और अभिनेत्रियों को टक्कर दे रहे हैं। वह भारतीय पर्यटन के ब्रांड अंबेस्डर बन चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि शनिवार सुबह पीएम राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और काजीरंगा की समृद्ध जैव विविधता से रूबरू होंगे। उनका शनिवार सुबह 5.30 बजे जीप से हाथी सफारी का कार्यक्रम है।
पीएम मोदी नवनिर्मित तिनसुकिया मेडिकल का उद्घाटन करेंगे और शिवसागर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। वह गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी की विस्तार परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिनकी लागत क्रमशः 510 करोड़ रुपये और 768 करोड़ रुपये होगी। बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री का अरुणाचल प्रदेश में भी कार्यक्रम है।