26 अप्रेल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को होगा। इस चरण में राजस्थान की 13 सीटों के अलावा केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव होगा। भाजपा और कांग्रेस के अलावा उनके गठबंधनों के लिए यह चरण भी खास है। इस चरण के मुकाबले भी रोचक होने हैं। दलों के लिए सीटों की जीत कई मायनों में खास रहने वाली है। भाजपा और कांग्रेस के बीच किले बचाने एवं ढहाने की लड़ाई चल रही है। दोनों तरफ से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। प्रमुख हॉट सीटों के मुकाबलों पर पूरे देश की नजरें हैं।
हॉट सीट – प्रत्याशी
कोटा – ओम बिरला
वायनाड – राहुल गांधी
जोधपुर – गजेंद्रसिंह शेखावत
तिरुवनंतपुरम – शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर
मथुरा – हेमा मालिनी
राजनांदगांव- भूपेश बघेल
खजुराहो – वी.डी. शर्मा
दूसरा चरण की सीटें
राजस्थान 13
मध्य प्रदेश 7
छत्तीसगढ़ 3
असम 5
कर्नाटक 14
केरल 20
मध्य प्रदेश 7
महाराष्ट्र 8
मणिपुर 1
त्रिपुरा 1
उत्तरप्रदेश 8
पश्चिम बंगाल 3
जम्मू-कश्मीर 1
2019 के दूसरे चरण की 89 सीटों पर जीत
भाजपा 53
कांग्रेस 18
बीएसपी 1
जेडी-यू 4
जेडीएस 1
शिवसेना 4
अन्य 6
निर्दलीय 2