scriptLok Sabha Elections 2024 : 13 राज्यों की 89 सीटों पर नामांकन पूरा, इन हॉट सीटों पर पूरे देश की नजर | Lok Sabha Elections 2024: Nomination work completed on 89 seats in 13 states for the second phase, entire country eyes are on the hot seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 : 13 राज्यों की 89 सीटों पर नामांकन पूरा, इन हॉट सीटों पर पूरे देश की नजर

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तस्वीर साफ हो गई हैं।13 राज्यों की 89 सीटों पर नामांकन का काम पूरा हो गया हैं इन हॉट सीटों पर पूरे देश की नजर रहेगी।

Apr 09, 2024 / 09:45 am

Shaitan Prajapat

lok_sabha_election_ii.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तस्वीर साफ हो गई हैं। तेरह राज्यों की 89 सीटों पर नामांकन वापसी का काम पूरा हो गया। चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने चुनावी रण जीतने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप से गरमाहट बढ़ रही है। पहले चरण के रण की किलेबंदी करने के साथ ही दूसरे चरण की सीटों पर कब्जा करने के लिए भाजपा, कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों के स्टार प्रचारक रैलियों में पूरी ताकत लगा रहे हैं।

26 अप्रेल को होगी दूसरे चरण की वोटिंग

दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को होगा। इस चरण में राजस्थान की 13 सीटों के अलावा केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव होगा। भाजपा और कांग्रेस के अलावा उनके गठबंधनों के लिए यह चरण भी खास है। इस चरण के मुकाबले भी रोचक होने हैं। दलों के लिए सीटों की जीत कई मायनों में खास रहने वाली है। भाजपा और कांग्रेस के बीच किले बचाने एवं ढहाने की लड़ाई चल रही है। दोनों तरफ से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। प्रमुख हॉट सीटों के मुकाबलों पर पूरे देश की नजरें हैं।

हॉट सीट – प्रत्याशी

कोटा – ओम बिरला
वायनाड – राहुल गांधी
जोधपुर – गजेंद्रसिंह शेखावत
तिरुवनंतपुरम – शशि थरूर, राजीव चंद्रशेखर
मथुरा – हेमा मालिनी
राजनांदगांव- भूपेश बघेल
खजुराहो – वी.डी. शर्मा


दूसरा चरण की सीटें

राजस्थान 13
मध्य प्रदेश 7
छत्तीसगढ़ 3
असम 5
कर्नाटक 14
केरल 20
मध्य प्रदेश 7
महाराष्ट्र 8
मणिपुर 1
त्रिपुरा 1
उत्तरप्रदेश 8
पश्चिम बंगाल 3
जम्मू-कश्मीर 1

2019 के दूसरे चरण की 89 सीटों पर जीत

भाजपा 53
कांग्रेस 18
बीएसपी 1
जेडी-यू 4
जेडीएस 1
शिवसेना 4
अन्य 6
निर्दलीय 2

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024 : 13 राज्यों की 89 सीटों पर नामांकन पूरा, इन हॉट सीटों पर पूरे देश की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो