scriptLok Sabha Election Phase 2 Voting: सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग, जानें किस राज्य में कितनी हुया मतदान | Lok Sabha Election Phase 2 Voting: Till 11 am, maximum voting was in Tripura and minimum in Maharashtra, know how much voting took place in which state | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election Phase 2 Voting: सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग, जानें किस राज्य में कितनी हुया मतदान

Lok Sabha election 2024 phase 2: लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज शुक्रवार, 26 अप्रैल को हो रहा है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 12:31 pm

Akash Sharma

Lok Sabha election 2024 phase 2
Lok Sabha election 2024 phase 2: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।

सेकेंड फेज में 13 राज्यों की इन सीटों पर हो रहा मतदान


राजस्थान:
बाड़मेर, अजमेर, टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारा,भीलवाड़ा।


उत्तर प्रदेश:
गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा,  मथुरा, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़।

बिहार:
पूर्णिया, कटिहार, बांका, भागलपुर और किशनगंज।


महाराष्ट्र:
अमरावती, बुलढाणा, अकोला, परभणी, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और वर्धा।


मध्य प्रदेश:
  खजुराहो,  रीवा टीकमगढ़, दमोह, होशंगाबाद और सतना।


पश्चिम बंगाल:
रायगंज, बालूरघाट और दार्जिलिंग।

कर्नाटक:
बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, कोलार, चामराजनगर, चिकबल्लापुर और मैसूर।


केरल:
वायनाड, इडुक्की, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, कोट्टायम, कोझिकोड, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम।

छत्तीसगढ़:
कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव।


जम्मू-कश्मीर:
जम्मू लोकसभा


असम: दर्रांग-
उदालगुरी,नौगांव, करीमगंज, सिलचर और डिफू

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) – तिरुवनंतपुरम, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा जैसे दिग्गज शामिल हैं।

Lok Sabha election polling: अब तक जानिए किस राज्य में कितनी वोटिंग?

असम 27.43%

बिहार 21.68%

छत्तीसगढ़ 35.47%

जम्मू और कश्मीर 26.61%

कर्नाटक 22.34%
केरल 25.61%

मध्य प्रदेश 28.15%

महाराष्ट्र 18.83%

मणिपुर 33.22%

राजस्थान 26.84%

त्रिपुरा 36.42%

उत्तर प्रदेश 24.31%

पश्चिम बंगाल 31.25%

ये भी पढें: Couple Sexually Harassed in Kerala: त्रिशूर पूरम में विदेशी महिला को जबरन चूमने की कोशिश, प्राइवेट पार्ट्स को छुआ

Home / National News / Lok Sabha Election Phase 2 Voting: सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा और सबसे कम महाराष्ट्र में वोटिंग, जानें किस राज्य में कितनी हुया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो