कांग्रेस के सामने रखी शर्तें
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों पंजाब से ऐलान किया था कि वह दिल्ली सभी सातोंं लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। इसके बाद कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयररिंग को लेकर बातचीत हुई। लेकिन आम आदमी पार्टी की नाराजगी सभी के सामने आ गई है। आप ने कांग्रेस के सामने अपनी शर्तें रखी है और दिल्ली में कांग्रेस के लिए सिर्फ एक सीट की पेशकश की है।
गोवा और गुजरात में भी उम्मीदवारों को ऐलान
दिल्ली में आप ने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट दे रही है। इसके अलावा गुजरात की 8 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है। वहीं केजरीवाल की पार्टी ने गोवा और गुजरात में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेेगी। आप ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया जाएगा।
पंजाब से भी INDIA गठबंधन टूटा
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में पंजाब की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दो साल पहले आपने हमें आशीर्वाद दिया था। आपने (विधानसभा चुनाव में) हमें 117 में से 92 सीटें दीं, आपने पंजाब में इतिहास रचा। मैं आपके पास हाथ जोड़कर एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं। लोकसभा चुनाव दो महीने में होंगे। इस चुनाव के लिए पंजाब से 13 और चंडीगढ़ से एक कुल 14 सीटें हैं। अगले 10-15 दिनों में AAP इन सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।